पीएमएसजी योजना के तहत...
ग्वालियर जिले के शासकीय भवनों पर भी लगेंगे सोलर सिस्टम
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में भी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना (पीएमएसजी-एमबीवाय) के तहत ऊर्जा विकास निगम द्वारा शासकीय भवनों पर रूफ टॉप सोलर लगाये जायेंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियों से इस योजना के तहत विभिन्न विभागों के शासकीय भवनों पर रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी इस कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
ऊर्जा विकास निगम के सहायक यंत्री तरुण कुमार गुर्जर ने बताया कि ग्वालियर जिले में शासन के विभिन्न विभागों के भवनों पर सोलर लगाने के लिये रेस्को डवलपर एसएनएस एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया हैं। प्रथम चरण में 20 किलोवॉट से अधिक भार वाले शासकीय भवनों पर रूफ टॉप सोलर लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित हैं। लगाये गए सोलर सिस्टम का 25 वर्षो तक रख-रखाव सम्बंधित कंपनी द्वारा किया जायेगा। श्री गुर्जर ने बताया कि रूफ टॉप सोलर लगवाने के लिए गवालियर जिले में 92 भवन चिन्हित किए जा चुके हैं।










0 Comments