तीन देशों की विदेश यात्रा के पहले चरण में...
PM मोदी और जॉर्डन के किंग के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन की यात्रा पर हैं। सोमवार को पीएम मोदी जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे जहां पर हुसैनीया पैलेस में किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी और जॉर्डन के किंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई है। पीएम मोदी ने किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से मुलाकात के दौरान उन्हें दोस्ती और भारत के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के लिए दिल से धन्यवाद दिया है।
किंग अब्दुल्ला II बिन अल हुसैन के साथ मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2018 में भारत यात्रा के दौरान, हमने इस्लामिक विरासत पर एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। मुझे याद है कि हमारी पहली मुलाकात भी 2015 में UN के मौके पर हुई थी, एक ऐसे इवेंट में जो हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने पर केंद्रित था। तब भी आपने इस विषय पर प्रेरणादायक बातें कही थीं। संयम को बढ़ावा देने के आपके प्रयास न केवल क्षेत्रीय शांति बल्कि वैश्विक शांति के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम इस दिशा में मिलकर ठोस कदम उठाते रहेंगे। हम अपने आपसी सहयोग के सभी दूसरे पहलुओं को और मजबूत करेंगे।"
किंग अब्दुल्ला II बिन अल हुसैन के साथ मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपने गाजा के मुद्दे पर शुरू से ही बहुत एक्टिव और सकारात्मक भूमिका निभाई है। हम सभी उम्मीद करते हैं कि इस इलाके में शांति और स्थिरता बनी रहेगी। आतंकवाद के खिलाफ हमारा रुख एक जैसा और साफ है। आपके नेतृत्व में जॉर्डन ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ पूरी इंसानियत को एक मजबूत और रणनीतिक संदेश दिया है।"
पीएम मोदी ने जॉर्डन के किंग के साथ वार्ता के दौरान कहा- "मुझे और मेरे डेलिगेशन का गर्मजोशी से स्वागत के लिए मैं दिल से आभार जताता हूं। आपने भारत-जॉर्डन संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काफी सकारात्मक विचार साझा किए हैं। मैं आपकी दोस्ती और भारत के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं। इस साल भारत और जॉर्डन अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह मील का पत्थर हमें आने वाले कई वर्षों तक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। मुझे विश्वास है कि आज की बैठक हमारे संबंधों को एक नई गति और गहराई देगी। हम व्यापार, उर्वरक, डिजिटल तकनीक, बुनियादी ढांचे और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में सहयोग करेंगे।"
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान, जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन ने कहा- "मेरा मानना है कि यह यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच दशकों की मित्रता, आपस के सम्मान और सहयोग को दिखाती है। हमारे देश एक मजबूत साझेदारी और हमारे लोगों के लिए समृद्धि को आगे बढ़ाने की साझा इच्छा का फायदा लेते हैं। बीते कुछ पिछले साल में, हमारा सहयोग कई क्षेत्रों में बढ़ा है। आपकी आज की यात्रा उद्योग, आईसीटी, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि, ऊर्जा और हमारे लोगों के लिए पारस्परिक लाभ के कई क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग के नए रास्ते तैयार करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है।"
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान, किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन ने कहा- "हम आपकी यात्रा के दौरान समझौतों और एमओयू पर हस्ताक्षर करने का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं, क्योंकि वे हमारे सहयोग को आगे बढ़ाएंगे और सहयोग के लिए नए रास्ते भी खोलेंगे। हम व्यापार-से-व्यापार पार्टनरशिप और अहम क्षेत्रों में संयुक्त निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करने के अवसर के रूप में कल होने वाले जॉर्डन-भारत बिजनेस फोरम का भी इंतजार कर रहे हैं। मेरा मानना है कि यह मंच व्यापार का विस्तार करने, निवेश को बढ़ावा देने और हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को मदद करेगा।"










0 Comments