G News 24 : JH की धर्मशाला में आवासीय सुविधा शुरू,मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने किया शुभारंभ !

 लायंस क्लब द्वारा किया जाएगा संचालन, मरीजों व परिजनों को मिलेगा नि:शुल्क आश्रय...

JH की धर्मशाला में आवासीय सुविधा शुरू,मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने किया शुभारंभ !

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय के हजार बिस्तर अस्पताल में इलाज के उद्देश्य से आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के लिए सुखद खबर है। हजार बिस्तर अस्पताल के नजदीक बनी धर्मशाला में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के परिजनों के लिए सुशासन सप्ताह में आवासीय सुविधा शुरू की गई है। सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण ,उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को फीता काटकर एवं पट्टिका का अनावरण कर धर्मशाला में आवासीय सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पूर्व विधायक श्री रमेश  अग्रवाल, गजराराजा चिकित्सा महा विद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर के एस धाकड़ , जेएएच के अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण पारिख मौजूद थे।

मंत्री श्री कुशवाह ने धर्मशाला के शुभारंभ अवसर पर कहा कि  परमार्थ व मानव सेवा से बड़ी कोई पूजा नहीं है। इसी भाव के साथ पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस से शुरू हुए सुशासन सप्ताह के तहत अंचल के सबसे बड़े अस्पताल की धर्मशाला शुरू की गई है। इसमें गरीब परिवारों को अस्पताल के नजदीक नि:शुल्क आवासीय सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में सुविधाओं के विस्तार के लिए जितनी भी धनराशि की जरूरत पड़ेगी वह उपलब्ध कराई जाएगी। श्री कुशवाह ने जेएएच प्रबंधन से धर्मशाला में आवश्यक कार्यों के हिसाब से धनराशि की आवश्यकता बताने के लिए कहा है।

मंत्री श्री कुशवाह ने कहा खुशी की बात है कि मानव सेवा को समर्पित धर्मशाला के संचालन के लिए लायंस क्लब आगे आया है। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की कि गरीब परिवारों के मरीजों व अटेंडर्स के लिए शुरू हुई धर्मशाला में तन,मन व धन से सहयोग करें। श्री कुशवाह ने धर्मशाला का नाम “ विश्राम सेवा सदन” रखने का सुझाव भी दिया है।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े अस्पताल हजार बिस्तर चिकित्सालय में लंबे अरसे से धर्मशाला की जरूरत महसूस की जा रही थी। मंत्री श्री कुशवाह द्वारा उपलब्ध कराई गई दस लाख रूपए की धनराशि से जरूरी बुनियादी सुविधाएं जुटाकर धर्मशाला शुरू की गई है। उन्होंने जेएएच प्रबंधन एवं लायंस क्लब के पदाधिकारियों से कहा कि वे संवेदनशीलता के साथ इस धर्मशाला का संचालन करें। 

प्रथम चरण में 48 बिस्तर के साथ शुरू हुई है धर्मशाला

JH (हजार बिस्तर अस्पताल) के नजदीक बनी तीन मंजिला धर्मशाला में प्रथम चरण में 48 बिस्तर की आवासीय सुविधा शुरू की गई है। धर्मशाला की कुल क्षमता लगभग 250 बिस्तर की है। धर्मशाला में चरणबद्ध रूप से पूरी आवासीय क्षमता का उपयोग किया जाएगा। इस दिशा में कार्य जारी है। धर्मशाला के संचालन की जिम्मेदारी लायंस क्लब को सौपी गई है। हजार बिस्तर अस्पताल सहित जेएएच समूह के अन्य अस्पतालों में इलाजरत मरीजों व उनके परिजनों को नि:शुल्क आवासीय सुविधा इस धर्मशाला में उपलब्ध कराई जाएगी।  

Reactions

Post a Comment

0 Comments