मप्र में शुरू से ही आईपीएस के पास परिवहन आयुक्त की कमान रही हैं...
मप्र में अब IAS होगा परिवहन आयुक्त,मुख्यालय भी ग्वालियर से भोपाल शिफ्ट करने पर विचार !
भोपाल। प्रदेश की मोहन यादव सरकार परिवहन आयुक्त की कमान अब भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को सौंपने की तैयारी में है। इसके साथ ही परिवहन आयुक्त का मुख्यालय भी ग्वालियर से भोपाल शिफ्ट करने पर विचार चल रहा है। परिवहन महकमे में यह बदलाव विभाग में सालों से एक ही ढर्रे पर चल रही कार्यप्रणाली के चलते लिया गया है। खास बात यह है कि देश के लगभग सभी राज्यों में परिवहन आयुक्त की कमान आईएएस अधिकारी के पास है।
सूत्रों के अनुसार सरकार का मानना है कि प्रदेश में गुजरात मॉडल पर परिवहन चेक पाइंट की व्यवस्था लागू होने के बाद भी अवैध वसूली थम नहीं रही है। इससे मप्र सरकार की देश भर में बदनामी हो रही है। ऐसे में सरकार परिवहन की प्रशासनिक व्यवस्था में शीर्ष स्तर पर बदलाव करने जा रही है।
मंत्रालय सूत्र बताते हैं कि इस संबंध में देश के अन्य राज्यों की परिवहन की प्रशासनिक व्यवस्था का अध्ययन भी किया गया है। वर्तमान में मप्र के परिवहन आयुक्त आईपीएस विवेक शर्मा है। मप्र में शुरू से ही आईपीएस के पास परिवहन आयुक्त की कमान रही हैं। अविभाजित मप्र में सिर्फ एक बार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शिवराज सिंह को परिवहन आयुक्त बनाया गया था। जो बाद में छत्तीसगढ़ कैडर में चले गए थे।
25 साल पहले मप्र से अलग हुए छत्तीसगढ़ राज्य में भी परिवहन आयुक्त की कमान आईएएस अधिकारी के पास हैं। इसके अलावा देश के ज्यादातर राज्य जिनमें उप्र, बिहार, असम, हरियाणा, तेलंगाना, उत्तराखंड, दिल्ली, कर्नाटक भी परिवहन आयुक्त आईएएस हैं। मप्र सरकार ने मौजूदा परिवहन प्रवर्तन व्यवस्था में गुजरात का चेक पाइंट मॉडल अपनाया है। खास बात यह है कि गुजरात में भी परिवहन आयुक्त की कमान आईएएस के पास है।










0 Comments