G News 24 : हिंदू तुष्टिकरण,वोट चोरी का फेक नरेटिव चलाकर,Gen-Z को गुमराह करने की एक और सियासी रामलीला !

 रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली,मंच पर राहुल गांधी और फेक नारे...

हिंदू तुष्टिकरण,वोट चोरी का फेक नरेटिव चलाकर,Gen-Z को गुमराह करने की एक और सियासी रामलीला !

          ये कहते हैं हम सच्चाई के पीछे खड़े हैं, यही तो काला सच है वास्तव में ये सच्चाई के पीछे खड़े हैं !!! 

मंच बड़ा था, आवाज़ ऊँची थी, लेकिन सवाल वही पुराना,“हिंदू तुष्टिकरण से वोट चोरी तक फेक नरेटिव,क्या सच भी उतना ही बड़ा था ! देश की Gen-Z अब वह पीढ़ी नहीं रही जिसे भावनात्मक नारों और अधूरे आरोपों से भड़काया जा सके।

यह वही Gen-Z है जो फैक्ट चेक करती है, इतिहास खंगालती है और जानती है कि...

  • तुष्टिकरण किसने किसने किया !
  •  संस्थानों को किसने कमजोर किया !
  • आज वोट चोरी का शोर मचाकर कौन-कौन सी राजनीतिक रोटियाँ सेंक रहा है !
  • सियासत का नया हथकंडा: झूठा नैरेटिव, असली एजेंडा गायब !
  • जब मुद्दे खत्म हो जाते हैं, तब भ्रम पैदा किया जाता है !
  • जब जवाब नहीं होते, तब आरोप उछाले जाते हैं !
  • और जब भविष्य की कोई ठोस योजना नहीं होती, तब Gen-Z को ढाल बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने की कोशिश की जाती है ! 

राहुल गांधी की यह रणनीति नई नहीं है...

  • पहले संस्थानों पर सवाल,
  • फिर लोकतंत्र खतरे में होने का शोर,
  • और अंत में युवाओं को भड़काकर सड़क की राजनीति।

लेकिन आज का युवा सवाल पूछता है...

  • नौकरी कहाँ है?
  • स्टार्टअप का भविष्य क्या है?
  • भारत को आगे कैसे ले जाया जाएगा?
  • इन सवालों का जवाब किसी मंच से नहीं मिला… सिर्फ शोर मिला।

Gen-Z चेतावनी समझे या सबक सिखाए ...

  • कांग्रेस यह भूल रही है कि Gen-Z प्रयोगशाला का चूहा नहीं है।
  • वह जानती है कि लोकतंत्र को कमजोर कौन करता है ! और लोकतंत्र के नाम पर भ्रम कौन फैलाता है !
  • जिस Gen-Z को भड़काने की कोशिश हो रही है,
  • वही Gen-Z राहुल गांधी को ही लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखा दे। 
  • राहुल जी देश को नाटक नहीं, नीति चाहिए,युवाओं को नारे नहीं, नौकरियाँ चाहिए
  • और लोकतंत्र को आरोप नहीं, जिम्मेदार विपक्ष चाहिए !

राहुल गांधी के नेतृत्व में रामलीला मैदान में हुई इस रैली एक बार फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस के पास शोर है, लेकिन दिशा नहीं, वोट चोरी के नाम पर कांग्रेस द्वारा रामलीला मैदान से रैली करके एक बार फिर से जेन जी को भड़काने का प्रयास...किया गया। ऐसी राजनीति देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए घातक है। 

भारत की जेन जी इनकी वास्तविकता जानती है ! उसे पता है कि किसने कब और कैसे वोट चोरी की और कौन वोट चोरी का इल्जाम लगाकर देश की सत्ता हथियाना चाहता है। इसलिए कहीं ऐसा ना हो की ये Zen- G राहुल गांधी को ही सबक न सीखा दे ...

Reactions

Post a Comment

0 Comments