G News 24 : पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने तथा 7R सिद्धांतों को व्यवहार में अपनाने का दिया संदेश !

 प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, ग्वालियर में ...

पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने तथा 7R सिद्धांतों को व्यवहार में अपनाने का दिया संदेश !

ग्वालियर। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, ग्वालियर में एसएससीडी विशेष सप्ताह के अंतर्गत 7R सर्कुलर इकोनॉमी पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता विकसित करना था।

कार्यक्रम में 7R सर्कुलर इकोनॉमी के सिद्धांत — रिथिंक, रिड्यूस, रीयूज़, रिपेयर, रिफर्बिश, रीसायकल एवं रिकवर पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेषज्ञों द्वारा उदाहरणों के माध्यम से बताया गया कि इन सिद्धांतों को अपनाकर सतत विकास एवं पर्यावरण संतुलन को कैसे सुनिश्चित किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान वीडियो प्रस्तुतियों एवं संवादात्मक सत्रों के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन, संसाधन संरक्षण तथा पर्यावरणीय जिम्मेदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. निर्मलय बंद्योपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि “आज के समय में सर्कुलर इकोनॉमी केवल एक अवधारणा नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है। यदि युवा पीढ़ी 7R सिद्धांतों को अपने दैनिक जीवन में अपनाती है, तो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सतत विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।” उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने सहभागिता की। अंत में प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने तथा 7R सिद्धांतों को व्यवहार में अपनाने का संदेश दिया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments