सम्पत्तिकर जमा के लिये विभिन्न वार्डो में शिविर आयोजित...
आज 6 शनिवार को शहर के विभिन्न 25 स्थानों पर सम्पत्तिकर जमा के लिये लगेंगे विशेष शिविर !
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा सम्पत्तिकर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति के लिए काॅलोनियांे, मार्केट, मल्टियों तथा विभिन्न स्थानों पर विशेष सम्पत्तिकर वसूली शिविर प्रत्येक शनिवार को आयोजित किए जा रहे हैं साथ ही सम्पत्तिकर कैम्प के दौरान क्षेत्र के नागरिकों, एमपी आॅनलाइन, सीएससी सेंटर के संचालकों को भी आॅनलाइन सम्पत्तिकर जमा करना एवं नामांकन के प्रकरणों को ऑनलाइन दर्ज करने के प्रशिक्षण दिया जाएगा। शनिवार दिनांक 6 दिसम्बर 2025 को शहर के विभिन्न 25 स्थानों पर सम्पत्तिकर जमा के लिये विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार ने जानकारी देते हुये बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 के लंबित सम्पत्तिकर वसूल किए जाने हेतु काॅलोनियों, मार्केट आदि जगहों पर कैंप आयोजित कर सम्पत्तिकर जमा कराया जा रहा है। जिन भवन स्वामियों का सम्पत्तिकर जमा नहीं, वह कैम्प में आकर सम्पत्तिकर जमा करें और अधिभार से बचे। श्री सिकरवार ने बताया कि ग्वालियर विधानसभा में उपायुक्त सम्पत्तिकर उत्तम जखैनिया, दक्षिण विधानसभा में उपायुक्त मुकेश बंसल एवं पूर्व विधानसभा में उपायुक्त डाॅ प्रदीप श्रीवास्तव कैम्प का नेतृत्व करेंगे।
जिसके तहत दिनांक 6 दिसम्बर 2025 शनिवार को सम्पत्तिकर शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वार्ड 18 जनकपुरी, वार्ड 19 समर्थ नगर पार्क के पास, वार्ड 25 में 7 नंबर चैराहे के पास, वार्ड 22 नेहरु काॅलोनी, वार्ड 23 मे संतकबीर आश्रम भगवान काॅलोनी के पास, वार्ड क्रं 8 में पीताम्बरा काॅलोनी, वार्ड क्रं 15 में न्यू संजय नगर, वार्ड क्रं 45 में एम.के.प्लाजा माधव डिसपेंसरी के सामने, वार्ड क्रं 1 में क्षेत्रीय कार्यालय बहोडापुर, वार्ड क्रं 34 में आदर्श काॅलोनी, वार्ड क्रं 42 में फौजदारांे का मोहल्ला, वार्ड क्रं 43 में महालक्ष्मी अपार्टमेन्ट, वार्ड क्रं 35 में आपटे की पायगा, वार्ड क्रं 37 में ए.बी. रोड लक्ष्मीगंज, वार्ड क्रं 41 में रतन काॅलोनी एवं क्षेत्रीय कार्यालय 14 में कैलाश नगर क्षेत्रीय कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय 9 के अंतर्गत वार्ड 26 एवं 27 के लिये खुला संतर मुरार डाॅ जय माथुर के सामने, क्षेत्रीय कार्यालय 10 के अंतर्गत वार्ड क्रं 21 में इंद्रमणी नगर श्यामा इनक्लेव सहित अनेक स्थानों पर सम्पत्तिकर शिविर निगम के द्वारा आयोजित किये जायेंगे। दिनांक 6/12/2025 के उपरांत बकाया राशि निकलने पर म.प्र.न.नि.अधिनियम 1956 के तहत नियमानुसार चल अचल सम्पत्ति की जप्ति कुर्की जैसी कार्यवाही की जाकर देय कर की वसूली कार्यवाही की जावेगी, जिसकी समस्त जिम्मेंदारी स्वयं की होगी।










0 Comments