G News 24 : रफ़्तार का कहर,ट्रक और कार के बीच हुई भिंड़त में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत 2 घायल !

 कार के गेट तोड़कर निकाले शव...

रफ़्तार का कहर,ट्रक और कार के बीच हुई भिंड़त में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत 2 घायल !

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने से भिंडत हो गयी। दुर्घटना में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सड़क दुर्घटना बड़ामलहरा तहसील के मुंगवारी और चौपरिया सरकार गांव के बीच सागर-कानपुर हाइवे नम्बर 34 पर शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे हुआ है। कार में सतना निवासी प्रजापति परिवार के 7 सदस्य सवार थे। जो शाहगढ़ जा रहे थे। घटना की खबर मिलते ही बिना देर किये ही सागर आईजी हिमानी खन्ना समेत गुलगज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कार के गेटों को तोड़कर शवों को बाहर निकाला जा सका।

सड़क दुर्घटना में कार में सवार एक ही परिवार के सदस्यों महेन्द्र प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति, दीपक प्रजापति, सुरेन्द्र प्रजापति और लालू प्रजापति की सड़क दुघर्टना में घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने इन शवों को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के भिजवा दिया है। घायल भूपेन्द्र और जितेन्द्र प्रजापति का नाजुक बनी थी इन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments