G News 24 : न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर हुड़दंग करने वालों से निपटने के लिए, 40 पाइंट पर 2000जवान तैनात !

 शहर 2025 को विदाई देने और नए साल 2026 के वेलकम के लिए तैयार है ग्वालियर ...

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर हुड़दंग करने वालों से निपटने के लिए, 40 पाइंट पर 2000जवान तैनात !

ग्वालियर। शहर 2025 को विदाई देने और नए साल 2026 के वेलकम के लिए तैयार है। हर जगह जश्न और पार्टी मनाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में वीवीआईपी ड्यूटी के बाद अब पुलिस को नई जिम्मेदारी मिल गई है। यह जिम्मेदारी है नए वर्ष के जश्न में शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की। पुलिस ने नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटे लोगों को साफ और सीधे शब्दों में समझा दिया है कि नए साल का स्वागत करो। साल 2025 को विदा करो पर कायदे में करोगे तो फायदे में रहोगे।

40 पॉइंट पर कड़ी चेकिंग

यदि थोड़ा भी गड़बड़ करने की कोशिश की तो खामियाजा बड़ा भुगतना होगा। शहर में 31 दिसंबर व 1 जनवरी को दो हजार से ज्यादा जवान व पुलिस अफसर ग्वालियर में तैनात रहेंगे। पुलिस 40 पॉइंट पर कड़ी चेकिंग करेगी।

शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर 10 हजार का जुर्माना

जिसमें 35 पॉइंट मतलब सड़क, तिराहा-चौराहा ऐसे होंगे जहां पुलिस के जवान ब्रीथ एनालाइजर के साथ खड़े रहेंगे और नशेड़ी वाहन चालकों की धरपकड़ करेंगे। यदि शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा।

डीजे की आवाज ऐसी हो कि अनुशासन न टूटे

नए साल की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है पुलिस भी अपना शिंकजा कसते जा रही है। एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने होटल व बार संचालकों की बैठक लेकर साफ शब्दों में समझा दिया है कि जो भी कार्यक्रम रखो पर वो नियमों के दायरे में होना चाहिए। अगर नियमों से खिलवाड़ किया तो बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अफसरों ने होटल, रेस्टोरेंट व रिसोर्ट संचालकों को भी स्पष्ट कर दिया है नए साल का जश्न मनाओ, लेकिन ऐसे के किसी को कोई परेशानी न हो। साउंड की आवाज भी ऐसी हो जिससे अनुशासन न टूटे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments