G NEWS 24 : पंजाब में कबड्डी टूर्नामेंट में हुई फायरिंग, 30 वर्षीय खिलाड़ी की मौत !

मैच के दौरान छह बार चली गोलियां...

पंजाब में कबड्डी टूर्नामेंट में हुई फायरिंग, 30 वर्षीय खिलाड़ी की मौत !

पंजाब के मोहाली के सोहना इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। सोहना में खेले जा रहे एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोलियां चलाई गई, जिसमें एक प्लेयर की जान चली गई। यह घटना सेक्टर-79 के मैदान में घटी, जहां कबड्डी मैच खेला जा रहा था। जानकारी के अनुसार, हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और वहां पहुंचने के बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक कबड्डी खिलाड़ी और टूर्नामेंट के आयोजक को गोली लगी, जिसमें आयोजक और खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां कबड्डी प्लेयर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि पटाखे चल रहे हैं। मैच के दौरान करीब छह बार गोलियां चलाई गईं। गोलियां दर्शकों के ऊपर से गुजरीं। उस वक्त कई कबड्डी खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर रहे थे, तभी अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी। गोलीबारी के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। इस कबड्डी टूर्नामेंट में मशहूर गायक मनकीरत औलख भी इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले थे।

बता दें कि सोहाना कस्बे में बेदवान स्पोर्ट्स क्लब के चार दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। कई टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेने आ रही हैं। 15 दिसंबर को शाम मैच के दौरान टूर्नामेंट में फायरिंग हुई। फायरिंग में 30 वर्षीय कबड्डी प्लेयर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पूरे घटना की जानकारी देते हुए मोहाली के SSP हरमनदीप सिंह ने कहा कि चार से पांच हमलावरों ने गोलियां चलाईं। इस दौरान राणा बालाचौरिया के सिर में गोली लगी। गोलीबारी में राणा बालाचौरिया की मौत हो गई। SSP ने बताया कि राणा की बंबीहा गिरोह से दुश्मनी थी। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग को चेक कर रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments