देश के वरिष्ठ कवि को दिया जाएगा कवि अटल सम्मान...
‘‘हमारे अटल प्यारे अटल” अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 24 को
ग्वालियर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं ग्वालियर के लाड़ले सपूत श्रृद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले ‘‘हमारे अटल प्यारे अटल” कवि सम्मेलन एवं अटल कवि सम्मान के आयोजन को लेकर आज शुक्रवार को महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर के आतिथ्य में आयोजित की गई।
बैठक में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, उपनेता सत्ता पक्ष मंगल यादव, वरिष्ठ नेता कमल माखीजानी, डॉ. कुमार संजीव, वरिष्ठ कवि मदन मोहन दानिश, अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव, मुनीश सिंह सिकरवार, जनसम्पर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर उपस्थित रहे। बाल भवन के टीएलसी में आयोजित बैठक में आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि उक्त आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 24 दिसम्बर 2025 को आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में देश के प्रख्यात कवि एवं रचनाकार तथा हास्य कवियों आमंत्रित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल को लेकर चर्चा कर राजमाता कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सहमति प्रदान की गई तथा जनसम्पर्क अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभागार की उपलब्धता को लेकर आवश्यक कार्यवाही करें। इसके साथ ही कार्यक्रम में आने वाले कवियों के मानदेय एवं अटल कवि सम्मान हेतु कवियों के नाम पर चर्चा की गई।










0 Comments