G NEWS 24 : ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2025-26 के भव्य आयोजन के लिये तैयारियां तेजी से जारी !

दुकानदार 5 दिसम्बर तक दुकानों का आधिपत्य लेकर 25 दिसम्बर को दुकानें प्रारंभ करें... 

ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2025-26 के भव्य आयोजन के लिये तैयारियां तेजी से जारी !

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2025-26 के भव्य आयोजन के लिये तैयारियां तेजी से जारी हैं। मेला परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ आवंटित दुकानदारों द्वारा दुकानों की सजावट का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। मेले के जन आकर्षण का केन्द्र झूला सेक्टर भी तेजी के साथ संचालकों द्वारा तैयार किया जा रहा है। मेले में आवंटित दुकानदारों को अपनी दुकान का बीमा तथा अग्निशमन यंत्र के क्रय अथवा रिफिल की रसीदों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। 

अब तक 366 दुकानदारों ने मेले में अपनी दुकानों का आधिपत्य प्राप्त कर लिया है। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने मेले की सभी तैयारियों को तेजी के साथ करने के निर्देश मेला प्राधिकरण के सचिव एवं संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए हैं। दुकानों को आधिपत्य लेने की अंतिम तिथि 5 दिसम्बर निर्धारित की गई है। 

मेले में आवंटित सभी दुकानदार अपना आधिपत्य प्राप्त कर 25 दिसम्बर से पूर्व दुकानों की सजावट आदि का कार्य पूर्ण करें एवं संचालन की स्थिति में रहें। 25 दिसम्बर तक दुकान स्थापित न करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध मेला प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। मेला सचिव सुनील त्रिपाठी ने बताया कि ग्वालियर मेले की रिक्त दुकानों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर लाइव किया गया है। 

इच्छुक दुकानदार एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर दुकान आवंटन हेतु आवेदन कर सकते हैं। एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर सेक्टर वाइज सूची में रिक्त दुकानें प्रदर्शित की गई हैं। दुकानदार अपनी इच्छा से सेक्टर का चयन कर दुकान हेतु आवेदन कर सकते हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments