G News 24 : सागर में कार से मिले हवाला के चार करोड़ रुपए,मचा हड़कंप !

एमपी-महाराष्ट्र हवाला का पैसा, पुलिस का बड़ा खुलासा...

 सागर में कार से मिले हवाला के चार करोड़ रुपए,मचा हड़कंप !

भोपाल। सिवनी में अक्टूबर में मिले हवाला के तीन करोड़ रुपए का मामला अभी थमा ही नहीं था कि एक बार फिर सागर से चार करोड़ रुपए हवाला के एक कार से मिलने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। स्कॉर्पियो कार में कटनी से यह पैसा महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था लेकिन पुलिस को एक मजबूत इनपुट मिला था जिसके आधार पर सागर के मोतीनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को इस स्कॉर्पियो की चेकिंग की और स्कॉर्पियो की सीट के नीचे से नोटों की गड्डियाँ बरामद की इसके बाद इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी गई।

सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने मंगलवार रात ग्राम रतौना के पास घेराबंदी कर महाराष्ट्र पासिंग कार को पकड़ा। कार में सीटों के नीचे से 3 करोड़ 98 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। पैसे हवाला के होने के संदेह पर मामले की सूचना तत्काल इनकम टैक्स विभाग को दी गई। जबलपुर और सागर की टीम मोतीनगर थाने पहुंचकर और मामले की जांच शुरू की। देर रात तक इनकम टैक्स और पुलिस अधिकारी मामले की जांच करते रहे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटनी से सागर के रास्ते होकर एक कार में बड़ी संख्या में पैसे महाराष्ट्र की ओर ले लाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने एसपी, एडिशनल एसपी को मामले की सूचना दी। जिसके बाद सोमवार रात कार की घेराबंदी की गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार से जब्त पैसा हवाला का है। यह रकम कटनी से कार में लोड तक महाराष्ट्र के मलाड ले जाई जा रही थी। कटनी बायपास पर एजेंट कार मालिक और ड्राइवर पहुंचे। जहां एक व्यक्ति रकम लेकर पहुंचा। कार क्रमांक एमएच 45 बीबी 8843 में पहले से बीच की सीट के नीचे बने बॉक्स में रख दिए। जिसके बाद कार मालिक और ड्राइवर रवाना हुए थे। लेकिन सागर में कार पकड़ी गई। मामले में मलाड के हवाला कारोबारी का नाम सामने आ रहा है। उसके संपर्क में कई एजेंट हैं। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी मामले में पूछताछ कर रहे हैं। मंगलवार देर रात टीम मामले की जांच करती रही।

पूछताछ में पता चला है कि 20 हजार रुपए प्रति ट्रिप के हिसाब से हवाला का करोड़ों रुपए यहां से वहां पहुंचाया जा रहा था। खाने, पेट्रोल खर्च के अलावा इतना पैसा केवल रकम लाने के लिए दिया जाता था। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर महाराष्ट्र पासिंग कार को रोका था। जिसमें से 3.98 करोड़ रुपए बरामद हुए। मामले में इनकम टैक्स के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि इनकम टैक्स के अधिकारी अभी मामले में जांच चलने की बात कह रहे हैं। अभी तक यह उजागर नहीं किया गया है कि यह पैसा कटनी में किस का था जिसे मलाड़ ले जाया जा रहा था। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments