G NEWS 24 : मेला प्राधिकरण रच रहा दुकानें छीनने की साज़िश : महेंद्र भदकारिया

सड़क तक संघर्ष के लिए मेला व्यापारियों ने कमर कसी...

मेला प्राधिकरण रच रहा दुकानें छीनने की साज़िश : महेंद्र भदकारिया

ग्वालियर। "ग्वालियर व्यापार मेला में पिछली कई पीढ़ियों से अपनी दम पर दुकानें, गुमठियां लगाकर कुछ माह के लिए अपने परिवार का भरण पोषण सुनिश्चित करने की जद्दोजहद करने वाले गरीब, निम्नमध्यम वर्ग के दुकानदारों की दुकानें नए नए नियमों में उलझाकर ऐन केन प्रकारेण छीनने की साजिशें रची जा रही हैं। मेला प्राधिकरण के कर्ताधर्ताओं ने गुपचुप ढंग से सैकड़ों दुकानदारों की सूची भी बना ली है, जिन पर कैंची चलाकर राजनीति और प्रशासन में रसूख रखने वाले अपने उन कारोबारी मित्रों को उपकृत करने की तैयारी कर ली है। ग्वालियर व्यापार मेला के दुकानदार अपनी एकजुटता एवं इंसाफ के लिए संघर्ष का जज्बा बनाए रखकर ऐसी व्यापार विरोधी साजिशों को न सिर्फ नाकाम करेंगे बल्कि ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देकर मेला प्राधिकरण भवन से लेकर सड़क तक संघर्ष करेंगे।" 

श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ द्वारा आज रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल एवं संयुक्त अध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने रोष जताते हुए कहा कि ऐसे वक्त जब मेला प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन पोर्टल ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है और आए दिन सर्वर डाउन एवं बिजली गुल रहने के चलते कंप्यूटरों के काम न करने से बड़ी संख्या में सुपात्र दुकानदार भी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, इसके बावजूद मेला प्राधिकरण ने बेहद जल्दबाजी दिखाते हुए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख छह नवंबर निर्धारित कर दी है। मेला प्राधिकरण यह अच्छी तरह जानता है कि वर्तमान अव्यवस्था और अफरातफरी के चलते किसी भी सूरत में सभी पात्र दुकानदारों के छह नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना असंभव है, ऐसी स्थिति में प्राधिकरण को पुराने दुकानदारों को दुकानों से वंचित करने और मनचाहे नए लोगों को दुकानें आवंटित करने का मौका मिल जाएगा।

 मेला प्राधिकरण के कर्ताधर्ता इसी फिराक में हैं, जिसे मेला के पुराने दुकानदार किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देंगे भले ही इसके लिए उन्हें आमरण अनशन या आत्मदाह कर अपनी जान ही क्यों न देनी पड़े। मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, संयोजक उमेश उप्पल एवं संयुक्त अध्यक्ष, प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने मेला प्राधिकरण प्रशासन से मांग की है कि वह अपने पूर्व के आदेश को संशोधित कर मेला के विभिन्न सेक्टरों में दुकानों के ऑनलाइन आवंटन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर से बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दी जाए ताकि एक भी सुपात्र दुकानदार अपने हक की दुकान से वंचित न रहे और व्यापारीविरोधी ताकतों के नापाक मंसूबे सफल नहीं हो सकें। 

यदि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि नहीं बढ़ाई गई तो मेला व्यापारी संघ के नेतृत्व में सभी दुकानदार अपनी एकजुटता और संघर्ष का संकल्प जताते हुए 03 नवंबर से मेला प्राधिकरण मुख्यालय पर गैरमियादी धरना देंगे। तब भी मांग नहीं मानी गई तो इस आंदोलन को आमरण अनशन का स्वरुप दिया जाएगा। मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने शहर एवं बाहर से आ रहे दुकानदारों के साथ मेला प्राधिकरण के दफ्तर पर किए जा रहे दुर्व्यवहार एवं उपेक्षा पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कोरोना एवं मंदी के दौर के बाद से ही छोटे और मझोले दुकानदारों का व्यवसाय गति नहीं पकड़ सका है ऐसी स्थिति में सरकार और प्रशासन को उनका मददगार होना चाहिए, इसके उलट उनकी मेला की दुकानें बहाने बनाकर छीनी जा रही हैं। 

मेला दफ्तर पर कई गरीब विधवा महिलाएं और बेरोज़गार युवा दुकान आवंटन के लिए भटकते देखे गए। मेला प्राधिकरण की ओर से उन्हें कोई संतोषप्रद जवाब न देते हुए टरकाया जा रहा है। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के सभी सदस्य इस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करते हुए मेला के एक एक पात्र दुकानदार को उनका हक दिलाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर संघर्ष को किसी भी हद तक ले जाने के लिए तत्पर हैं। पत्रकार वार्ता में श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल, संयुक्त अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी, सह संयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष अनुज गुर्जर हरिकांत समाधिया. पंडित विजय कब्जू रफन खान कमल सिंह जादौनसहित बड़ी संख्या में मेला व्यापारी उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments