देश में पहली बार डिजिटल तरीके से होने जा रही जनगणना ...
जनगणना के पूर्व परीक्षण हेतु प्रगणक एवं सुपरवाइजर का प्रशिक्षण प्रारंभ !
ग्वालियर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत वर्ष 2027 में जनगणना की जायेगी। देश में पहली बार डिजिटल तरीके से जनगणना होने जा रही है। प्रारंभिक स्तर पर भारत के प्रत्येक प्रदेश में जनगणना 2027 के पूर्व परीक्षण का कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज जनगणना के लिए प्रगणक एवं सुपरवाइजर को 3 दिवसीय प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया।
इंडियन टूरिज्म मैनेजमेंट संस्थान गोविंदपुरी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त निदेशक जनगणना भोपाल श्री रामावतार पटेल, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुजान सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री मुनीष सिंह सिकरवार, सहायक निदेशक जनगणना श्रीमती प्रेमा नायर , नगर जनगणना अधिकारी डॉ प्रदीप श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जनगणना प्रगणक एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2027 की जनगणना के लिये अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2026 में मकान सूचीकरण का कार्य व वर्ष 2027 में जनगणना का काम किया जायेगा। जनगणना के तहत प्रगणक घर-घर जाकर जानकारी हासिल करेंगे। वर्तमान जनगणना का महत्वपूर्ण फीचर स्वगणना है। जिसमें कोई भी परिवार स्वत: ही गणना कर दर्ज करा सकता है, जिसकी पुष्टि प्रगणक द्वारा की जायेगी।
इसी के तहत ग्वालियर जिले में जनगणना का प्रारंभिक आंकलन करने के लिये जनगणना विभाग द्वारा नगर निगम ग्वालियर के वार्ड-5 व 64 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चिन्हित किया गया है। इन वार्डों में मकान गणना और जनगणना का कार्य प्रगणकों द्वारा किया जायेगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इन चिन्हित वार्डों में जनगणना करने के लिये प्रगणकों को 5, 6 व 7 नवम्बर को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 5 और 64 में जनगणना का पूर्व परीक्षण आगामी 10 तारीख से प्रारंभ होकर 30 नवंबर तक चलेगा आयुक्त नगर निगम एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी संघ प्रिय ने उक्त क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वह जनगणना कर्मियों को जानकारी प्रदान कर राष्ट्र के विकास में अपना सहयोग करें उन्होंने बताया कि जनगणना में दी गई संपूर्ण जानकारी गोपनीय रखी जाती है इसलिए नागरिक सही-सही जानकारी उनके घर आने वाले प्रगडक को दें










0 Comments