कई अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर दिए नोटिस...
निगमायुक्त ने अनेक अधिकारियों के कार्य प्रभार में किया फेरबदल !
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कई अधिकारियों के कार्यप्रभार में फेरबदल किया है, जबकि कई अधिकारियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस दिए हैं। साथ ही प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुरेश अहिरवार को वर्तमान दायित्वों के साथ जनकार्य विभाग ग्रामीण विधानसभा का दायित्व सौंपा गया है। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय द्वारा जारी आदेशानुसार नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत चल रहे मुरार नदी जीर्णोद्धार के कार्य का प्रभार अपर आयुक्त प्रदीप तोमर को सौंपा है, जबकि अधीक्षण यंत्री संविदा अतिबल सिंह यादव अपर आयुक्त के निर्देशन में मुरार नदी प्रोजेक्ट में नोडल अधिकारी का कार्य करेंगे। प्रभारी सहायक यंत्री राजेंद्र शर्मा को क्षेत्र क्रमांक 18 के दायित्व से मुक्त कर प्रभारी सहायक यंत्री वेदप्रकाश निरंजन को दायित्व सौंपा है।
वही कार्य में लापरवाही बरतने पर क्षेत्राधिकारी क्रमांक 2 अमित साहू को नगर निगम आयुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन इसके बाद भी उनकी कार्यशैली में बदलाव नहीं आया, इसके चलते नगर निगम आयुक्त ने अमित साहू की एक वेतनवृद्धि रोकने का निर्देश दिया है। क्षेत्राधिकारी क्रमांक 18 सतेंद्र सोलंकी एवं सहायक यंत्री बृजबिहारी चंसौलिया को नगर निगम आयुक्त ने नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि पीएचई की अनुमति के बिना जगन भैया की गली में सड़क खोदी गई, जिससे आमजनों को परेशानी हो रही है, लेकिन क्षेत्राधिकारी ने खोदने वाले को नहीं रोका। निगमायुक्त ने नोटिस जारी कर अपने समक्ष स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी सह भवन निरीक्षक अभिषेक प्रसाद को क्षेत्रक्रमांक 1 से हटाकर उन्हें 3 का प्रभार दिया गया है, जबकि क्षेत्राधिकारी जोन 3 विशाल गर्ग को क्षेत्राधिकारी जोन 1 का प्रभार दिया गया है। राजेश भदौरिया सहायक क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 8 को मुक्त करते हुए उन्हें क्षेत्राधिकारी 8 (अ) वार्ड क्रमांक 18 का दायित्व सौंपा है। जबकि क्षेत्राधिकारी अजय शर्मा वार्ड क्रमांक 18 के दायित्व से मुक्त रहेंगे, लेकिन उनके पास वार्ड क्रमांक 19 एवं 25 का दायित्व यथावत रहेगा। प्रभारी सहायक यंत्री वीरेंद्र शाक्य को निगमायुक्त ने काल्पी ब्रिज रोड पर पेचवर्क नहीं कराने पर नोटिस जारी कर अपने समक्ष स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है।
दक्षिण विधानसभा में वर्कऑर्डर होने के बाद भी पड़ाव से फूलबाग होते हुए शानो शौकत तक रोड का पेचवर्क नहीं किए जाने पर प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुशील कटारे को नोटिस जारी किया गया है। वार्ड 55 स्थित सांई नगर में बिना अनुमति सड़क खोदे जाने पर क्षेत्राधिकारी सौरभ शाक्य को नोटिस जारी किया गया है, उन्हें निगमायुक्त के समक्ष कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। सड़क किनारे मौजूद बुनियादी ढांचा सुरक्षा बाड़, मार्कर आदि का टेण्डर नहीं लगाए जाने पर नोडल अधिकारी ट्रैफिक सेल अमित गुप्ता को नोटिस जारी किया गया है। लक्कड़खाना पुल से पीआईयू शाखा तक विद्युत लाइन एवं सीवर लाइन, पेयजल लाइन शिफ्ट नहीं किए जाने पर अभिषेक प्रसाद उपयंत्री पीआईयू शाखा को नोटिस जारी किया गया है।










0 Comments