G News 24 : वित्तीय करियर पर विशेषज्ञों ने छात्रों के साथ वित्तीय ज्ञान एवं विचार साझा किए !

 फामा क्लब द्वारा “फिनटॉक” कार्यक्रम का आयोजन...

वित्तीय करियर पर विशेषज्ञों ने छात्रों के साथ वित्तीय ज्ञान एवं विचार साझा किए !

ग्वालियर । प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, ग्वालियर के फामा क्लब  द्वारा “फिनटॉक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय ज्ञान प्रदान करना तथा बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट और एनबीएफसी के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न करियर अवसरों पर चर्चा करना था। यह कार्यक्रम छात्रों को विशेषज्ञों से सीधे संवाद करने और अपने प्रश्न रखने का मंच प्रदान करता है।

प्रताप भदौरिया (रीजनल बिजनेस हेड, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस) ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में वित्तीय क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था का सबसे सशक्त स्तंभ बन चुका है। छात्रों को अपने करियर की शुरुआत में ही वित्तीय अनुशासन, तकनीकी ज्ञान और मार्केट की समझ विकसित करनी चाहिए ताकि वे कॉर्पोरेट जगत में अपनी सशक्त पहचान बना सकें।

वेदांत कटियार (रीजनल सेल्स मैनेजर, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस) ने अपने संबोधन में कहा कि बैंकिंग और इन्वेस्टमेंट सेक्टर में युवाओं के लिए असीम संभावनाएँ हैं। उन्होंने छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज, नेटवर्किंग और इंटर्नशिप के महत्व पर बल देते हुए कहा कि निरंतर सीखना ही इस क्षेत्र में सफलता की कुंजी है।

ऋतिक पुंधीर (रीजनल एचआर मैनेजर, महिंद्रा फाइनेंस) ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिंद्रा फाइनेंस जैसी कंपनियाँ केवल रोजगार का अवसर ही नहीं देतीं बल्कि सीखने और बढ़ने का प्लेटफॉर्म भी प्रदान करती हैं। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और कार्य के प्रति समर्पण बनाए रखने की सलाह दी।

संस्थान के निदेशक डॉ. निर्मल्या बंद्योपाध्याय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “फिनटॉक जैसे कार्यक्रम छात्रों को उद्योग की वास्तविक कार्यप्रणाली से जोड़ते हैं और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करते हैं।”

फाइनेंस हेड डॉ. तारिका सिंह सिकरवार के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन समन्वयक सुगंधा मुदुली द्वारा किया गया तथा इसे फाइनेंस फैकल्टी ऑफ PIMRG के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम में एमबीए और बीबीए के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अतिथियों से अपने प्रश्न साझा किए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments