G News 24 : ग्वालियर यातायात पुलिस ने फूल व पेन देकर बढ़ाया जागरूकता का संदेश !

 “आपका हेलमेट-आपकी सुरक्षा” यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा विशेष हेलमेट जागरूकता अभियान...

ग्वालियर यातायात पुलिस ने फूल व पेन देकर बढ़ाया जागरूकता का संदेश !

ग्वालियर।  पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर दो पहिया वाहन चालकों एवं पीछे बैठने वालों के लिए विशेष हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत ग्वालियर जिले में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में  22.11.2025 तक विशेष हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान तहत वाहन चालकों को अलग-अलग तरीके से हेलमेट की उपयोगिता के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

उक्त अभियान के तहत अति0 पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे) के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात अजीत सिंह चौहान तथा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ ग्वालियर की जनता को हेलमेट के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहवर्धन करने के लिए सिटी सेंटर क्षेत्र में राजमाता तिराहा पर यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ हेलमेट जागरूकता अभियान के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की सीख देने के साथ ही जो भी वाहन चालक हेलमेट पहने हुए मिले उन्हे सफेद रंग के फूल व पेन बांटे गए। 

जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था उनके लिए इससे संदेश देने का प्रयास किया गया कि आज के समय हेलमेट कितना अधिक उपयोगी है। हेलमेट पहनकर वाहन चलाने से सड़क हादसे में जीवन बच सकता है। अति0 पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) ने उम्मीद जताई कि वाहन चालक हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का पालन करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर लगभग 50 से अधिक वाहन चालकों को सफेद रंग के फूल व पेन बांटे गये। यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा आगे भी इसी प्रकार से आमजनों को प्रोत्साहवर्धन करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी यातायात झांसीरोड कृष्ण पाल तोमर, सूबेदार नीरज सिकरवार तथा अन्य यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments