G News 24 : सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने वाले घरों को मिलेगी स्टार रैंकिंग !

 डोर टू डोर स्टार रैंकिंग अभियान का प्रथम चरण में आठ वार्डों को मिलेगी स्टार रेटिंग...

                   सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने वाले घरों को मिलेगी स्टार रैंकिंग !

ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम ने घरों एवं संस्थान स्तर पर प्रभावी रूप से कचरे को अलग अलग कर अपशिष्ट पृथक्करण को बढ़ावा देने और स्वच्छ शहर के लिए जिम्मेदार नागरिकों को मान्यता देने के लिए डोर-टू-डोर स्टार रैंकिंग अभियान शुरू किया है। इस पहल के अंतर्गत, घरों और दुकानों को प्रत्येक माह उचित रूप से पृथक्कृत कचरा सौंपने के दिनों की संख्या के आधार पर स्टार रेटिंग दी जाएगी।

अपर आयुक्त श्री टी. प्रतीक राव ने बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा घरों में गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबीन में एकत्रित करने एवं टिपर वाहन में भी अलग-अलग देने वाले लोगों को स्टार रैंकिंग देने अभियान प्रांरभ किया है।

इसके लिए वार्ड 13, 23, 33, 42, 45, 50, 62, 66 में डोर टू डोर स्टार रेटिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का पहला चरण आठ वार्डों में शुरू किया गया है, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सक्रिय सहयोग से नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा।

घरों से निकलने वाले कचरे को नागरिक अगर 25 दिन या उससे अधिक समय तक अलग अलग कचरा देंगे तो उनको 5 स्टार रैटिंग दी जाएगी एवं 16 से 24 दिनों तक अलग अलग कचरा देने पर 3 स्टार रैटिंग मिलेगी तथा 15 दिन या उससे कम समय के लिए अलग अलग कचरा देने पर 01 स्टार रेटिंग मिलेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments