G News 24 : रशियन जवान ने भारत के प्रति प्रेम दिखाया,पाकिस्तानियों के सामने लगा दिया 'जय श्री राम' का नारा,

 हाथ में पाक का झंडा लेकर खड़े थे पाकिस्तानी,तभी ...

रशियन जवान ने भारत के प्रति प्रेम दिखाया,पाकिस्तानियों के सामने लगा दिया 'जय श्री राम' का नारा,

एक छोटा-सा पल भी कभी-कभी दिलों को जोड़ देता है. कुछ ऐसा ही हुआ जब रूस के कंटेंट क्रिएटर मैक्सिम शेरबाकॉव ने पाकिस्तान की सड़कों पर पूरे आत्मविश्वास से 'जय श्री राम' का नारा लगाया. जहां कोई सोच सकता था कि ऐसा करने पर माहौल गर्म हो जाएगा, वहीं हुआ कुछ बिल्कुल उल्टा...वहां मौजूद लोगों ने मुस्कुराकर न केवल उसका साथ दिया, बल्कि कुछ ने खुद भी ये जयकारा दोहराया.

वायरल हुआ रूस-पाकिस्तान का ये अनोखा वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो बिजली की तरह फैल गया. क्लिप में मैक्सिम किसी पाकिस्तानी वर्दी जैसी ड्रेस में नजर आ रहे हैं, पीछे लोग पाकिस्तान के झंडे लिए हुए हैं और सबके चेहरों पर मुस्कान है. यह नजारा देखकर लोगों ने कहा, 'ये कोई इंडियन है पिछली जन्म का.' तो किसी ने लिखा, 'यहां हर धर्म का सम्मान होता है, बस इरादा साफ होना चाहिए.'

धर्म से ज्यादा इंसानियत की जीत

वीडियो के कमेंट सेक्शनहिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों ओर के यूजर्स ने इसे 'दिल छू लेने वाला पल' बताया. कई लोगों ने कहा कि, 'ये नजारा दिखाता है कि सीमाओं से परे भी इंसानियत जिंदा है.' एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 'यहां हर धर्म को मानने की आजादी है. हिंदू त्योहार भी हम सब मिलकर मनाते हैं.'

पाकिस्तान में हिंदू त्योहारों का रंग 

वैसे ये पहली बार नहीं जब पाकिस्तान से ऐसा वीडियो वायरल हुआ है. हाल ही में नवरात्रि के दौरान वहां के हिंदू समुदाय का गरबा और डांडिया डांस करते हुए वीडियो भी खूब वायरल हुए थे. लोगों ने इसे देखकर कहा, 'धर्म नहीं, दिल जोड़ते हैं ये जश्न.

Reactions

Post a Comment

0 Comments