प्रधानमंत्री श्री मोदी के उदबोधन का होगा कार्यक्रम में सीधा प्रसारण ...
“जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनेगी भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती !
ग्वालियर। धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वी जयंती ग्वालियर जिले में भी जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जायेगी। जिले में इस उपलक्ष्य में 15 नवम्बर को घाटीगाँव के तहसील कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन का सीधा प्रसारण भी होगा।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गाँव-गाँव में जनजातीय गौरव दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही सहरिया सहित अन्य स्थानीय जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिये उन्हें विभिन्न विभागों की स्वरोजगारमूलक योजनाओं के तहत लाभान्वित कराने के लिये कहा है। जनजाति समुदाय के हितग्राहियों को चयन के लिये 13 व 14 नवम्बर को घाटीगांव में शिविर लगेगा । जनजाति वर्ग के हितग्राहियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है।
जनजातीय गौरव दिवस पर घाटीगाँव में आयोजित होने जा रहे मुख्य आयोजन में जनजातीय नायकों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। साथ ही जनमन एवं पीएम आवास योजना के 208 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जायेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जायेगा। कार्यक्रम में जनजातीय समुदाय के विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त नागरिकों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में छात्रावासों में चित्रकला, खेलकूद, संवाद, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगितायें आयोजित होंगीं। साथ ही रथ यात्रा व पैदल यात्राओं का आयोजन भी प्रस्तावित है।
13 व 14 नवम्बर को घाटीगांव में हितग्राहियों के चयन के लिये लगेगा विशेष शिविर
धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वी जयंती के समापन वर्ष के उपलक्ष्य में सहरिया जनजाति सहित जिले में निवासरत अन्य जनजाति परिवारों को सरकार की विभिन्न स्वरोजगारमूलक योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है। इस कड़ी में 13 व 14 नवम्बर को हितग्राहियों के चयन के लिये घाटीगांव में विशेष शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में चयनित हितग्राहियों को जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर को आयोजित होने जा रहे जिला स्तरीय शिविर में लाभान्वित कराया जायेगा। इस शिविर में ग्रामीण आजीविका मिशन, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन, जिला उद्योग केन्द्र, पिछड़ा वर्ग कल्याण, कृषि एवं लीड बैंक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहकर हितग्राहियों को चयनित करने के निर्देश दिए गए हैं।










0 Comments