G News 24 : अब तक 9 लाख 33 हजार से अधिक मतदाताओं को गणना फॉर्म वितरित हुए !

 बीएलओ घर-घर पहुँचकर बांट रहे हैं गणना पत्रक ...

अब तक 9 लाख 33 हजार से अधिक मतदाताओं को गणना फॉर्म वितरित हुए !

ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले में भी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य जारी है। जिसके तहत बुधवार 12 नवम्बर को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ ने अपने – अपने मतदान केन्द्र से जुड़ी बस्तियों में घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक (फॉर्म) वितरित किए। इस दौरान बीएलओ द्वारा गणना फॉर्म भरने में आवश्यक सहयोग भी किया जा रहा है। संबंधित एसडीएम एवं ईआरओ व एईआरओ एवं पर्यवेक्षकों द्वारा गणना पत्रक वितरण कार्य का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। 

वर्ष 2003 में हुए विशेष गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची से मैपिंग का कार्य भी बीएलओ कर रहे हैं। बुधवार को अपरान्ह 4 बजे तक सभी बीएलओ द्वारा जिले में कुल मिलाकर 9 लाख 33 हजार 20 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 49 हजार 943 है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि बीएलओ द्वारा दिए जा रहे गणना पत्रक में सही-सही जानकारी भरें। यदि फॉर्म भरने में कोई समस्या आए तो अपने बीएलओ से सहयोग लें। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना फॉर्म वितरण, फॉर्म भरवाने एवं मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। बीएलओ द्वारा गणना फॉर्म का वितरण एवं भरे हुए फॉर्म का संग्रहण कार्य 4 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। 

विधानसभा क्षेत्रवार गणना फॉर्म वितरण का ब्यौरा 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल बनवारिया ने बताया कि जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण में अब तक 2 लाख 57 हजार 873 मतदाताओं में से 2 लाख 15 हजार 872 मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर में 3 लाख 6 हजार 123 मतदाताओं में से 97 हजार 788, विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में 3 लाख 28 हजार 461 मतदाताओं में से 2 लाख एक हजार 902, विधानसभा क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण में 2 लाख 61 हजार 767 मतदाताओं में से एक लाख 10 हजार 378, विधानसभा क्षेत्र 18-भितरवार के 2 लाख 49 हजार 61 मतदाताओं में से एक लाख 60 हजार 869 एवं विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के 2 लाख 46 हजार 658 मतदाताओं में से एक लाख 46 हजार 211 मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुँच चुके हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments