G News 24 : जीआरएमसी में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्र की हॉस्टल की छत गिरकर मौत !

  बहन ने जताई रैगिंग की आशंका, बोली गिरा तो खून क्यों नहीं निकला...

जीआरएमसी में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्र की हॉस्टल की छत गिरकर मौत ! 

ग्वालियर। गजराराजा मेडीकल कॉलेल के रविशंकर हॉस्टल के पहली मंजिल से गिरे एक 21 वर्षीय मेडीकल छात्र की मौत हो गयी है। घटना के समय मेडीकल छात्र का रूम पार्टनर अंदर था। यह नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा और उसे पता भी नहीं लगा। नीचे ड्यूटी पर तैनात गार्डस ने आवाज सुनी तो वह पोर्च की ओर पहुंचे। तत्काल वार्डन व अन्य छात्रों को इसकी खबर दी। घायल मेडीकल छात्र को सामवार की रात 10 बजे जेएएच के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। उसने इंटरनल इंजरी के चलते रात 12.55 बजे अंतिम सांस ली है।

वहीं , मेडीकल छात्र की बहन ने सवाल उठाये हैं कि जब उसका भाई ऊपर से गिरा तो खून क्यों नहीं निकला। घटना सोमवार की रात की है। एमबीबीएस छात्र अभी तक एक माह पहले ही ग्वालियर आया था। वह मूलरूप से बैतूल का रहने वाला है। पुलिस ने परिजन को खबर दे दी है। वह ग्वालियर पहुंच गये हैं। पुलिस रैगिंग के एंगल पर भी मामले की जांच कर रही है। 

बैतूल के रानीपुर स्थित घोड़ा डोंगरी निवासी यशराज उइके पुत्र पंचम उइके (21) ने इसी साल नीट का एग्जाम क्लियर किया था। उसे ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला था। दीपावली के बाद वह अभी 20 दिन पहले ग्वालियर आया था। वह MBBS फर्स्ट प्रॉब (फर्स्ट सेमेस्टर) का स्टूडेंट था। यहां रविशंकर शुक्ल जूनियर बॉयज हॉस्टल के फर्स्ट फ्लोर पर उसे रहने के लिए रूम मिला था। उसका रूम पार्टनर गुना निवासी प्रवीण सहरिया है। 

सोमवार रात करीब 9.45 बजे प्रवीण अपने रूम में था और यह रूम के बाहर ओपन एरिया में था, तभी अचानक वह संदिग्ध हालात में फर्स्ट फ्लोर से नीचे गिर गया, जबकि उसके रूम पार्टनर को पता भी नहीं लगा। नीचे जब उसके गिरने की आवाज आई तो ड्यूटी पर तैनात गार्ड्स दौड़कर पोर्च में पहुंचे तो यह मेडिकल स्टूडेंट पड़ा हुआ था। कपिल कुमार नाम के गार्ड ने हॉस्टल वार्डन व अन्य छात्रों को सूचना दी।

10 बजे पहुंचे हॉस्पिटल, रात 12.45 बजे मौत !

घटना के बाद हॉस्टल के दोस्त, स्टाफ मेडिकल स्टूडेंट यशराज उइके को लेकर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने तत्काल यशराज का इलाज शुरू कर दिया। यशराज को कहीं भी ऊपरी चोट नहीं लगी थी। उसको इंटरनल इंजरी थी, जिस कारण डॉक्टर्स ने सीटी स्कैन भी कराया, लेकिन चोट गहरी होने के चलते रात 12.45 बजे तक उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल स्टूडेंट की संदिग्ध हालात में गिरकर मौत की खबर मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। शव को जेएएच के डेड हाउस में रखवा दी गई है।

एक मेडीकल छात्र की मौत हो गयी है। जिन्होंने छात्र को गिरा देख वे उसे ऊंचाई से गिरने की घटना बता रहे हैं लेकिन  हम हर एंगल पर मामले की जांच कर रहे है। अभी कहा नहीं जा सकता है कि यह आत्महत्या या घटना है- शक्तिसिंह यादव,टीआई थाना झांसी रोड 

Reactions

Post a Comment

0 Comments