G News 24 : MP में एक बार फिर फैल रहा है खतरनाक लंपी वायरस, अनेक पशु इसकी चपेट में आए...

 सरकार ने सात जिलों के लिए जारी की एडवाइजरी...

MP में एक बार फिर फैल रहा है खतरनाक लंपी वायरस, अनेक पशु इसकी चपेट में आए...

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर खतरनाक लंपी वायरस फैल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में अनेक पशु इसकी चपेट में आ चुके है। वायरस का खतरा बढते ही सरकार सजग हुई है। इससे प्रभावित सभी जिलों में बीमार पशुओं को अलग रखने और टीका लगाने की कवायद की जा रही है। लंपी स्किन डिसीज से बचाव और रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।

विभाग ने पशुओं के स्थान की सफाई रखने और उनके शरीर पर किल्ली, मक्खी, मच्छर आदि परजीवियो ंको नियंत्रित करने के उपाय करने की समझाइश भी दी है। इसके साथ ही पशुपालन विभाग ने राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम बनाया। यहां लंपी रोग के संबंध में सभी संभव सहायता दी जा रही है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश के झाबुआ, रतलाम, बैतूल, बडवानी, सिवनी, सागर एवं भोपाल जिलों से पशुओं में लंपी स्किन डिसीज की जानकारी मिली है। इसके बाद विभाग ने लंपी वायरस से बचाव और रोगग्रस्त पशुओं के उपचार के संबंध में एडवाइजरी जारी की।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के संचालक डॉ. पीएस पटेल ने रोग से बचाव के लिए पशुओं को प्रतिबंधात्मक टीका लगवाने को कहा है। उन्होंने बताया कि पशुओं में लंपी स्किन डिसीज के लक्षण दिखाई देते ही पशुपालकों को उनका उपचार करवाना चाहिए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments