G News 24 : 7 नवम्बर को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम बाल भवन में आयोजित होगा !

 राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर कार्यक्रमों का आयोजन होगा... 

7 नवम्बर को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम बाल भवन में आयोजित होगा !

ग्वालियर। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वी वर्षगांठ को देशभर में 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक समारोह पूर्वक आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में इस गीत की भूमिका और इसकी स्थायी सांस्कृतिक विरासत के महत्व को प्रदर्शित करता है। वंदे मातरम् के ऐतिहासिक सांस्कृतिक महत्व के दृष्टिगत वर्ष भर विविध गतिविधियां चार चरणों में प्रथम चरण में 7 से 14 नवम्बर 2025, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस), तृतीय चरण 7 से 14 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) तथा चतुर्थ चरण एक से 7 नवम्बर 2026 में व्यापक रूप से आयोजित किया जायेगा। 

प्रदेश भर में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समारोहपूर्वक आयोजन होंगे।  7 नवम्बर 2025 को राज्य स्तरीय समारोह संस्कृति विभाग के द्वारा शौर्य स्मारक भोपाल में प्रात: 9.30 बजे से आयोजित होगा। इसी दिन प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों, तहसील, विकासखंड मुख्यालयों में वंदे मातरम् का सम्पूर्ण गान सुनिश्चित किया जायेगा। तत्पश्चात प्रात: 10 बजे से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जायेगा। ग्वालियर का जिला स्तरीय समारोह नगर निगम के बाल भवन सभागार में आयोजित होगा। 

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय समरोह की तैयारियों के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने गूगल मीट के माध्यम से विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिला स्तरीय समारोह के साथ-साथ विकासखंड मुख्यालयों पर भी वंदे मातरम् समारोह का आयोजन किया जाए। इसके लिये सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने-अपने क्षेत्र के कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये प्रभारी होंगे। 

जिला स्तर पर बाल भवन में आयोजित समारोह की व्यवस्थाओं के संबंध में भी उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि आयोजन के संबंध में सौंपी गई जिम्मेदारियों को भी समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय समारोह में स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की सहभागिता, बैंड की व्यवस्था से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। 

जिला स्तरीय समारोह में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी आमंत्रित किया जायेगा। समारोह में “स्वदेशी अपनाएँ” इस आशय का सामूहिक संकल्प भी दिलाया जायेगा। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments