G News 24 : फरीदाबाद के धौज में डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX, AK-47 और गोला-बारूद बरामद !

 संदिग्ध आतंकी डॉक्टर आदिल अहमद राठेर की निशानदेही पर यह बरामदगी की गई...

फरीदाबाद के धौज में  डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX, AK-47 और गोला-बारूद बरामद !

नई दिल्ली। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के धौज इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. पुलिस ने मौके से 12 बैग आरडीएक्स, दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, पांच लीटर केमिकल जब्त की है. इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि इससे पहले अनंतनाग से एक एके-56 राइफल भी बरामद किया गया था. 

सूत्रों के अनुसार, यह बरामदगी संदिग्ध आतंकी डॉक्टर आदिल अहमद राठेर की निशानदेही पर की गई, जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने डॉक्टर के घर में छिपाए गए हथियारों और विस्फोटकों की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा. जानकारी के अनुसार डॉक्टर मुजाहिल शकील ने  सारा सामान स्टोर करके रखा हुआ था.

फरीदाबाद के धौज इलाके में डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में आरडीएक्स और हथियार बरामद हुए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संदिग्ध आतंकी आदिल अहमद राठेर की निशानदेही पर यह कार्रवाई की. घर से 12 बैग आरडीएक्स, एके-56 राइफल, दो पिस्टल, 84 कारतूस और 5 लीटर केमिकल जब्त किए गए. डॉक्टर मुजाहिल शकील ने यह सारा विस्फोटक और हथियार छिपाकर रखा था. सुरक्षा एजेंसियों को किसी बड़ी आतंकी साजिश की आशंका है और जांच जारी है. 

आरडीएक्स जैसी अत्यंत शक्तिशाली विस्फोटक सामग्री की इतनी बड़ी मात्रा में बरामदगी सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है. इससे किसी बड़े आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुटी हैं.

आरडीएक्स (RDX) एक शक्तिशाली विस्फोटक पदार्थ है जिसका पूरा नाम Research Department Explosive या Cyclotrimethylenetrinitramine है. यह सफेद क्रिस्टलीय ठोस होता है और अत्यधिक विस्फोटक क्षमता के लिए जाना जाता है. इसका उपयोग मुख्य रूप से सैन्य और औद्योगिक क्षेत्रों में किया जाता है, जैसे कि बम, मिसाइल, और खदानों में.

आरडीएक्स को पहली बार द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान विकसित किया गया था और यह टीएनटी से भी अधिक शक्तिशाली होता है. यह अकेले या अन्य विस्फोटकों के साथ मिलाकर प्रयोग किया जा सकता है. इसकी संवेदनशीलता कम होती है, जिससे इसे संभालना अपेक्षाकृत सुरक्षित होता है, लेकिन विस्फोट के समय यह अत्यधिक विनाशकारी साबित होता है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments