G News 24 : हाईवे पर बजरी (रेता)से भरा ट्रक,बस से टकराया,ड्राइवर समेत 16 की मौत !

RCT बस तंदूर से चली थी और उसे चेवेल्ला पहुंचना था... 

हाईवे पर बजरी (रेता)से भरा ट्रक,बस से टकराया,ड्राइवर समेत 16 की मौत !

विकाराबाद। तेलंगाना के विकाराबाद जिले में सोमवार 3 नवंबर 2025 को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां के विकाराबाद जिले में चेवेल्ला के पास मिर्जागुडा में बजरी से भरे एक ट्रक की बस से टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि RTC बस विपरीत दिशा से आ रही थी. ट्रक से टकराने के कारण इसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए. चेवेल्ला के SP बी किशन के मुताबिक RCT बस तंदूर से चली थी और उसे चेवेल्ला पहुंचना था. 

घटना को लेकर SP ने कहा,' ट्रक बजरी से भरा हुआ था. अभी तक हम पुष्टि कर सकते हैं कि दुर्घटना में ट्रक चालक और कई बस यात्रियों समेत 16 लोगों की मौत हो गई.' राजेंद्रनगर के DCP योगेश गौतम के मुताबिक ट्रक सही लेन में था, तभी उसकी बस से टक्कर हो गई. DCP ने कहा,' हमें यह सत्यापित करना होगा कि दुर्घटना तब हुई जब ट्रक चालक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था या वह गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था.

Reactions

Post a Comment

0 Comments