G NEWS 24 : लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण कर आरोपियों को करें गिरफ्तार : एसएसपी

थाना प्रभारियों की लंबित अपराधों के संबंध में हुई अपराध समीक्षा बैठक...

लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण कर आरोपियों को करें गिरफ्तार : एसएसपी

ग्वालियर। पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा थाना प्रभारियों की लंबित महिला संबंधी तथा गंभीर अपराधों, सम्पत्ति संबंधी के लंबित प्रकरणों, वारंट तामीली, एनडीपीएस, लंबित सीएम हेल्पलाइन के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने थानावार लंबित अपराधों विशेषकर महिला संबंधी अपराधों की विस्तार से समीक्षा की और उनके लंबित रहने का स्पष्ट कारण जाना तथा अपराधों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लंबित अपराधों का समय सीमा में निकाल कर न्यायालय में चालान पेश किया जाए। 

कन्ट्रोल रूम सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) विदिता डागर, अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य/यातायात)अनु बेनीवाल, अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम/अपराध) सुमन गुर्जर, अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) जयराज कुबेर सहित समस्त सीएसपी, एसडीओपी एवं जिले के थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कहा कि अनावश्यक रूप से लंबित महिला संबंधी अपराध, मर्ग एवं गंभीर अपराधों के निराकरण के लिये यथासंभव ईमानदारी से प्रयास किये जाए और प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही की जावे। 

समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने थानावार लंबित महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा की और प्रत्येक अपराध का स्टेटस जाना और गंभीर अपराधों के अनावश्यक रूप से लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निकाल न होने पर असंतोष जाहिर करते हुए उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपराधों को अनावश्यक लंबित रखना गंभीर बात है इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पुराने लंबित प्रकरणों के निकाल के लिये गंभीरता से प्रयास किये जाने की जरूरत है। 

राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारी लंबित महिला संबंधी अपराधों व मर्ग निकाल के लिये थाना स्तर पर विवेचकों की बैठक लेकर मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक लंबित अपराधों का जल्द निकाल करने का प्रयास करें। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने संपत्ति संबंधी अपराधों तथा माइनर एक्ट जिसमें एनडीपीएस एक्ट, आबकारी, आर्म्स, जुआ-सट्टा में अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये साथ ही थाना प्रभारियों को दिए और निर्देशित किया कि आदतन अपराधियों की अधिक से अधिक जमानत निरस्ती की कार्यवाही की जाए। 

बैठक में एसएसपी ग्वालियर ने कहा कि लंबित अपराधों का समयसीमा में निराकरण कर क्षेत्र में क्राईम कन्ट्रोल करना थाना प्रभारी का दायित्व है इसके लिए उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के पुराने एवं आदतन अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी वर्तमान की गतिविधियों पर निगरानी रखनी चाहिए कि वह पुनः किसी अपराध में संलिप्त तो नहीं हो रहे हैं। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि फील्ड में पुलिस फोर्स की अधिक से अधिक उपस्थित दिखनी चाहिए और क्षेत्र में लगातार प्रभावी चेकिंग की जाए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments