G News 24 : दो दिवसीय विधि यात्रा,प्रेस्टीज इन्ट्रा ट्रायल ऐडवोकेसी प्रतियोगिता आयोजित !

 प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान,ग्वालियर के.विधि विभाग में ...

दो दिवसीय विधि यात्रा,प्रेस्टीज इन्ट्रा ट्रायल ऐडवोकेसी प्रतियोगिता आयोजित ! 


ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में आयोजित किये जा रहे दो दिवसीय विधि यात्रा: प्रेस्टीज इन्ट्रा ट्रायल ऐडवोकेसी प्रतियोगिता का शुक्रवार को  संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विधि विभाग के विद्यार्थियों को वास्तविक अदालती परिस्थितियों का अनुकरण करके वकालत के विभिन्न कौशल को सिखाना है तथा सभी विद्यार्थियों को कानूनी प्रक्रियाओं और अदालती गतिशीलता की समझ को उत्पन्न करना था। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लखन लाल गर्ग , प्रिंसिपल, जिला एवं सत्र जज (रिटा.) ने बताया कि एफ वकील को जूरी या जज के सामने तथ्यों को प्रभावी ढंग से पेश करना होता है इसके लिए उसे गवाहों से सवाल पूछने क्रास एग्जामिन करने और मामले के पक्ष में दलीलें देने की आवश्यकता होती है और आज यह सब इस प्रतियोगिता में देखने को मिला और उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाऐं दी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मधु सूधन मिश्रा , प्रिंसिपल जिला एवं सत्र जज (रिटा.) ने बताया कि इन्ट्रा ट्रायल ऐडवोकेसी प्रतियोगिताए विधि के विद्यार्थियों को वास्तविक अदालत की कार्यप्रणाली से रूबरू कराना होता है प्रेस्टीज के विधि विभाग के सभी प्रतिभागी तथा सभी अन्य विद्यार्थी काफी उर्जावान है और भविष्य को लेकर काफी उत्सुक है उन्होंने सभी विद्यार्थियों की सराहना भी की। 

संस्थान के निदेशक प्रो. डाॅ. निर्मल्या बंद्योपाध्याय ने बताया कि विधि के क्षेत्र में अपार संभावनाऐं है और कानून के विद्यार्थी इस तरह की प्रतियोगिता मंे प्रतिभाग करके अपने आप को चुनौतियों के अनुरूप ढाल सकते है और उन्होंने यह भी बताया कि हमारा संस्थान इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर कराता रहता है जिससे सभी छात्र एवं छात्राओं का चहुमुखी विकास होता है। 

विधि विभाग की प्रिंसिपल प्रो. डाॅ. राखी सिंह चैहान ने दो दिवसीय कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और विधि विभाग के सभी विद्यार्थियों को विधि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया और उन्होंने ऐडवोकेसी की बारीकियों से सभी विद्यार्थियों को रूबरू कराया तथा समाज में चल रही चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहने का आह्वाहन किया। 

इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें तीन राउंड प्रारंभिक, सेमीफाइनल और फाइनल आयोजित किये गये, जिसमें फाइनल में टीम नं. 112 ( आशी मंगल , बी.ए. एल.एल.बी. (आॅनर्स) सप्तम सेमेेस्टर, नेहा शर्मा बी.ए. एल.एल.बी. (आॅनर्स) पंचम सेमेस्टर गवाह के रूप में सानिया खान , बी.बी.ए. एल.एल.बी. (आॅनर्स) पंचम सेमेस्ट, देव छापरिया बी.ए. एल.एल.बी. (आॅनर्स) तृतीय सेमेस्टर तथा टीम नं. 111 यशवर्धन राय, बी.ए. एल.एल.बी. (आॅनर्स) तृतीय सेमेस्टर, अरुण सिंह तोमर , बी.ए. एल.एल.बी. (आॅनर्स) तृतीय सेमेस्टर, गवाह के रूप में शिवांस शर्मा बी.ए. एल.एल.बी. (आॅनर्स) तृतीय सेमेस्टर, शौर्य साहू बी.काॅम. एल.एल.बी. (आॅनर्स) तृतीय सेमेस्टर रहे जिसमें टीम नं 112 को विजेता तथा 111 को उपविजेता के रूप में चुना गया। 

 प्रतियोगिता में बेस्ट ड्राफ्ट टीम नं. 115, वेस्ट स्पीकर आशी मंगल वेस्ट गवाह श्रृजल कुशवाह , बी.काॅम. एल.एल.बी. (आॅनर्स) को  दिया गया। सभी विजेताओं को अवार्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा समापन में प्रतियोगिता के स्टूडेंट काॅर्डिनेटर हर्षित जयसवाल ने दो दिवसीय प्रतियोगिता की रूप रेखा का व्याख्यान किया।

प्रतियोगिता के दौरान विधि विभाग के सभी फैकल्टी मेम्बर एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. हरिओम अवस्थी , सह-प्राध्यापक आशीष यादव , सह-प्राध्यापक आबिल हुसैन , सह-प्राध्यापक राहुल श्रीवास्तव , सह-प्राध्यापिका दीक्षा भदौरिया , सह-प्राध्यापिका मानसी सोनी , सह-प्राध्यापिका जिज्ञासा बोहरा , सह-प्राध्यापिका रिचा मित्तल तथा सह-प्राध्यापक साहिल वर्मा उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के समन्वयक सह-प्राध्यापक डाॅ. अक्षय भार्गव ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता की सह-समन्वयक सह-प्राध्यापिका मानसी गुप्ता ने किया। 

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव “स्पंदन 2025” का आयोजन कल से प्रारंभ हो रहा है। कार्यक्रम दिनांक 1 नवम्बर से 4 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विविध सांस्कृतिक एवं प्रतिभा प्रदर्शन से जुड़े आयोजन होंगे।


Reactions

Post a Comment

0 Comments