ट्रेन के अंदर का वीडियो हो रहा है वायरल...
यात्री से जबरन पैसा मांगती दिखी किन्नर, नकद पैसा ना होने पर बोली,'ऑनलाइन कर जल्दी, निकाल...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भीड़ देखकर ऐसा लगता है जैसे जनरल कोच का ये वीडियो है। उसमें नजर आता है कि एक किन्नर एक यात्री से जबरन पैसे मांग रही है। वो उसे बोलती है, 'ऑनलाइन कर 51 रुपए, ऑनलाइन कर जल्दी, निकाल।' इसके बाद जो शख्स वीडियो बना रहा था वो पूछता है कि वसूल रहे हो क्या तो वो बोलती है कि हम वसूलते ही हैं। जब वो उनकी भाषा की बात करता है तो वो बोलती है कि उनकी भाषा ही ऐसी है। इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स लोगों से पूछता है कि वो गाली दे रही हैं कि नहीं तो लोगों ने हां बोला। यही वास्तविकता भी है ट्रेन के अंदर अक्सर इस प्रकार की बद्तमिजी किन्नरों के द्वारा यात्रियों के साथ की जाती है। इस पर रोक लगे इसके लिए रेलवे एवं सरकार को एक्शन लेना चाहिए।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Mahtab_Siddiqu1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'ट्रेन में खुलेआम चल रही है लूट।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 9 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ऐसे पैसे कौन मारता है भाई। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई मेरे गाल पर हाथ फिरा कर ले लेती हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- ये गजब की लूट मची है रेल विभाग में और विभाग के कर्मचारी सो रहे है? जहां ट्रेन में खड़े होने के लिए जगह ही नहीं रहती वहां भी ये लोग लूटने चले जाते हैं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। G News 24 किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।










0 Comments