जल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य...
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी. नरहरि करेंगे जल जीवन मिशन की समीक्षा
ग्वालियर। जल जीवन मिशन के तहत हर ग्रामीण को उसके घर तक नल की टोंटी के माध्यम से जल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। मिशन के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग में भी तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है।
मिशन के कार्यों की समीक्षा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री पी. नरहरि 31 अक्टूबर को ग्वालियर में करेंगे। जल जीवन मिशन के तहत ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की जायेगी। ग्वालियर-चंबल संभाग की समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारियों के साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता श्री आर एल एस मौर्य ने सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी के साथ संभागीय बैठक में उपस्थित हों।










0 Comments