जागरूकता एवं प्रोत्साहन के साथ स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन...
छोटी-छोटी आदत एवं व्यवहार से आएगा स्वच्छ शहर अभियान में परिवर्तन : आयुक्त
ग्वालियर। नगर निगम के तत्वाधान में 17 सितंबर 2025 से आयोजित किया जा रहे स्वच्छओत्सव महाअभियान का समापन गांधी जयंती एवं विजयदशमी के पर्व पर गांधी उद्यान फूलबाग पर स्वच्छता के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए रैली एवं स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को सम्मान स्वरूप प्रोत्साहन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मेयर इन काउंसिल के सदस्य एवं स्वच्छता प्रभारी अवधेश कौरव, पार्षद अंकित कटटल, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त टी प्रतीक राव, मुनीष सिकरवार, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, लायंस क्लब दिशा से डॉक्टर रजनीश गुप्ता, नोडल अधिकारी आईइसी मुकेश बंसल, सहायक नोडल शैलेंद्र सक्सेना सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, ग्रीन वारियर,एनसीसी कैडेट एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
स्वच्छता पखवाड़ा के समापन अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव ने कहा कि ग्वालियर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और स्वच्छता निरंतर किया जाने वाला कार्य है। हम सभी संकल्प लें कि आज से ही स्वच्छता के प्रति अपना योगदान देंगे। पार्षद अंकित कटटल ने कहा कि नगर निगम अकेले स्वच्छता के लिए जिम्मेदार नहीं है हम सभी को भी अपनी सहभागिता करनी होगी तभी हमारा ग्वालियर सबसे स्वच्छ ग्वालियर होगा। लायंस क्लब दिशा से डॉक्टर रजनीश गुप्ता ने कहा कि हमारा पूरा संगठन नगर निगम के साथ शहर के सौंदर्यकरण एवं स्वच्छता के लिए संकल्पित है और हम निरंतर शहर के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कहा कि हम सभी स्वयं एवं अपने परिवार के साथ स्वच्छता के प्रति छोटी-छोटी आदतों एवं व्यवहार को बदलें तो निश्चित ही स्वच्छ शहर की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण कदम होगा और एक दिन निश्चित ही हमारा ग्वालियर सबसे स्वच्छ शहर बनेगा। उन्होंने कहा कि हम अपने घर एवं कार्यालय से निकलने वाले कचरा को डस्टबिन में रखें और कचरा संग्रहण वाहन आने पर ही वाहन में डालें। साथ ही शहर वासी एप के माध्यम से अपने क्षेत्र में आने वाले कचरा संग्रहण वाहन की ट्रैकिंग भी कर सकते हैं जिससे उन्हें पता चलेगा कि उनके यहां वाहन कब आएगा।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ ग्वालियर एप के माध्यम से शहरवासी स्वच्छता से संबंधित समस्या को अवगत करा सकते हैं जिस पर समय सीमा में समस्या का निराकरण कराया जा रहा है। निगमायुक्त संघ प्रिय ने शहर के बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से अपील की है कि वह ग्रीन वॉरियर बनकर कचरा फैलाने वाले को रोके व टोके। कार्यक्रम का संचालन सहायक नोडल अधिकारी खेल विजेता सिंह चौहान द्वारा किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के समापन अवसर पर आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रातः 7:00 बजे से शास्त्री चौक, पड़ाव से स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई।
स्वच्छता जागरूकता रैली प्रमुख मार्गो से होते हुए गांधी पार्क फूलबाग चौराहे पर समाप्त हुई। स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर समय-समय पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने वाले समाजसेवियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें लायंस क्लब दिशा की ओर से जुबेर रहमान, डॉ रजनीश गुप्ता, डॉ मुकेश बरोनिया, विद्या कुशवाहा, मधु शर्मा, प्रीति झा, सबा रहमान, अर्चना शर्मा, अर्चना सेन, गोपेंद्र श्रीवास्तव, गजेंद्र जैन, सुरेंद्र कुशवाह, सामाजिक संस्था बजरंग भक्त मंडल एवं महाकाल सेवा समिति आदि शामिल है।
स्वच्छता सेवा पखवाड़े के समापन अवसर पर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के साथ अधिकारियों समाजसेवियों एवं आम जनों ने शास्त्री चौक पड़ाव पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं फूलबाग स्थित गांधी उद्यान में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और स्वच्छता का संकल्प लिया। गांधी प्राणाी उद्यान में गत दिवस स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयेाजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
0 Comments