G NEWS 24 : गुमशुदा लड़की को पुलिस ने भोपाल में कोलार क्षेत्र से ढूंढकर कर परिजनों को सौंपा

ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना महाराजपुरा पुलिस की कार्यवाही...

गुमशुदा लड़की को पुलिस ने भोपाल में कोलार क्षेत्र से ढूंढकर कर परिजनों को सौंपा

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व) अनु बेनीवाल द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक/बालिकाओं सहित अन्य गुमशुदाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव के द्वारा पुलिस की टीम को गुम इंसान क्रमांक 84/25 दिनांक 21.10.25 में गुमशुदा लड़की प्रीती(परिवर्तत नाम) की दस्तयाबी हेतु लगाया गया। 

पुलिस टीम द्वारा ग्वालियर सायवर सेल की तकनीकी मदद से जानकारी प्राप्त की तो ज्ञात हुआ कि उक्त गुमशुदा लड़की भोपाल में है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम को भोपाल भेजा गया, भोपाल में पुलिस टीम द्वारा कोलार थाना पुलिस के सहयोग से दिनांक 23.10.25 को प्रातः गुमशुदा लड़की प्रीती(परिवर्तित नाम) को सकुशल 48 घण्टे के अंदर दस्तयाब किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दस्तयाब की गई लड़की ने बताया कि वह अपनी माँ के डांटने एवं रोक-टोक करने से नाराज होकर अपने दोस्त के साथ घर से बिना बताये ग्वालियर से ट्रेन में बैठ कर भोपाल चली गई थी। थाना महाराजपुरा पुलिस ने दस्तयाब की गई लड़की को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया। 

ज्ञात हो कि सूचनाकर्ता गजेन्द्र सिंह(परिवर्तित नाम) निवासी महाराजपुरा जिला ग्वालियर ने थाना महाराजपुरा में सूचना दी थी कि दिनांक 21.10.2025 को शाम के समय वह व उसकी पत्नी दूध लेने गये थे और जब वापस घर आए तो देखा कि मेरी तीसरे नम्बर की लड़की प्रीती(परिवर्तित नाम) उम्र करीब 18 वर्ष 05 माह घर पर नही थी। मैने अपने बच्चों से उसके बारे मे पूछा तो उन्होने बताया कि वह घर से बिना बताए कही चली गई है, उसके बाद काफी समय तक घर वापस नही आयी तो मैने अपने सभी रिश्तेदारों व आसपास अपनी लड़की को काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नही चला है, वह घर से बिना बताए कहीं चली गई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments