G News 24 : श्रद्धा भाव से हो रहा है गौ-पूजन,बुधवार को लाल टिपरा की आदर्श गौशाला में होगी गोवर्धन पूजा !

 गौशालाओं में गौ-पूजन एवं गोवर्धन पूजा उत्सव...

श्रद्धा भाव से हो रहा है गौ-पूजन,बुधवार को लाल टिपरा की आदर्श गौशाला में होगी गोवर्धन पूजा !

ग्वालियर। गौ-शालाओं में भी दीपावली के दूसरे दिन व्यापक स्तर पर गौ-पूजन एवं गोवर्धन पूजा उत्सव मनाया गया । भारतीय सनातन संस्कृति की समृद्ध परंपरा को साकार करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने इस आयोजन में श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया।गौ-पूजन एवं गोवर्धन पूजा उत्सव ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा स्थापित प्रकृति संरक्षण एवं समाज कल्याण के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया।,बुधवार को लाल टिपरा की आदर्श गौशाला में होगी गोवर्धन पूजा !

गोवर्धन पूजा के माध्यम से गौ-सेवा, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक चेतना को समर्पित इस आयोजन ने समूचे जिले में धार्मिक एवं सामाजिक उत्साह का वातावरण निर्मित किया है। विधायक मोहन सिंह राठौर ने विकासखंड घाटीगांव के अंतर्गत सिरसा स्थित देवनारायण गौशाला में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों के साथ गौ-पूजन एवं गोवर्धन की पूजा-अर्चना की। 

इसी क्रम में पवा बरई गौशाला, झिरनेश्वर गौशाला, बांके बिहारी गौशाला उम्मेदगढ़, दौरार गौशाला, जनकपुर गौशाला, लखनौती गौशाला, बंधौली गौशाला, बाजना गौशाला भितरवार, धूमेश्वर गौशाला भितरवार तथा श्रीकृष्ण गौशाला जुझारपुर सहित जिले की अन्य गौशालाओं में भी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ उत्सव मनाया गया। गौशाला प्रबंधन, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधिगणों एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से जिले की गौशालाओं में गौ-पूजन एवं गोवर्धन पूजा उत्सव का आयोजन कराया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments