घटना रात 3 बजे की लश्कर के माधोगंज के इलाके की जगताप की गोठ में घटी...
कपड़े के गोदाम लगी आग, लाखों रूपये के कपड़े जलकर राख, 30 टेंकर पानी से बुझी आग !
ग्वालियर। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 3 बजे कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गयी, यह घटना रात 3 बजे की लश्कर के माधोगंज के इलाके की जगताप की गोठ में घटी। ऐसा बताया जा रहा है कि जैन कपड़ा गोदाम में लगी आग में लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। गोदाम में लोवर बनाने का काम किया जाता था।
आग को बुझाने में करीब 30 फायर बिग्रेड लगी तब कही जा कर आग सुबह 7.30 बजे काबू पाया जा सका है। इसमें कितना नुकसान हुआ अभी यह कह पाना मुश्किल है। गोदाम मालिक इसका आकलन करके ही बता पायेंगे। घटनास्थल पर रात को पहुंची पुलिस ने आग बुझाने के दस्ते को फोन कर बुलाया था।










0 Comments