पाकिस्तान क्या जाने लोकतंत्र और मानवाधिकार...
UN में भारत ने पड़ोसी द्वारा बार-बार PoK -Pok की रट लगाने पर लगाई लताड़ !
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को एक बार फिर शर्मिंदगी का एहसास करना पड़ा है.संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि परवतनेनी हरीश ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा कि वह उन इलाकों में चल रहे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों को तुरंत खत्म करे, जिनपर उसने गैरकानूनी कब्जा कर रखा है, खास तौर पर पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में. हरीश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में कहा,'हम पाकिस्तान से अपील करते हैं.
वह कब्जे वाले इलाकों में जारी दमन, हिंसा और संसाधनों के शोषण को बंद करे. वहां की जनता पाकिस्तान के सैन्य कब्जे और अत्याचारों के खिलाफ खुलेआम विरोध कर रही है. UN में भारत को प्रतिनिधि ने सख्त अलफाज में सीधा संदेश देते हुए कहा कि पाकिस्तान कब्जे वाले इलाकों में जारी दमन, हिंसा और संसाधनों के शोषण को बंद करे.
लोकतंत्र पाकिस्तान के लिए अजनबी विचार
इस मौके पर हरीश ने मजबूती के साथ कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अटूट और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा. उन्होंने बताया कि वहां के लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं और संविधान के तहत अपने मौलिक अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. हरीश ने कहा,'हम जानते हैं कि लोकतंत्र और मौलिक अधिकार जैसे विचार पाकिस्तान के लिए बिल्कुल अजनबी हैं.










0 Comments