G News 24 : ऊर्जा संरक्षण के लिए की गई पहल से नगर निगम को होगा 2.33 करोड़ का वार्षिक लाभ !

 नगरीय निकायों में ऊर्जा संरक्षण को बेहतर बनाने के लिए कई युक्तिकरण के उपाय किए जा रहे है...

ऊर्जा संरक्षण के लिए की गई पहल से नगर निगम को होगा 2.33 करोड़ का वार्षिक लाभ !

ग्वालियर। नगरीय निकायों में ऊर्जा संरक्षण को बेहतर बनाने के लिए कई युक्तिकरण के उपाय किए जा रहे है। इसी क्रम में ग्वालियर नगर निगम द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं एच टी. लॉस कम करने की दिशा में किए गए प्रयासों से उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। सहायक यंत्री श्रीमती अभिलाषा बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशन में मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के सहयोग से की गई इस पहल से निगम को प्रतिमाह लगभग 19.42 लाख रुपये तथा वार्षिक स्तर पर अनुमानित 2 करोड़ 33 लाख रुपये की बचत होगी। 

श्रीमती बघेल ने बताया कि नगर निगम द्वारा 145 एमएलडी जलालपुर, 65 एमएलडी लाल टिपारा,  8 एमएलडी शताब्दी पुरम,4 एमएलडी ललियापुरा और सीबीजी प्लांट सहित विभिन्न जल शोधन संयंत्रों पर क्षमता संवद्र्धन एवं सुधारात्मक कदम उठाए गए। जिन स्थलों पर यह कार्यवाही की गई यहां कॉन्ट्रेक्ट डिमांड को वास्तविक आवश्यकता के आधार पर संशोधित किया गया, जिससे मासिक बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आई है।

उदाहरण स्वरूप, जलालपुर 145 एमएलडी प्लांट पर पूर्व में बिजली बिल 26 लाख 48 हजार रुपये आता था, जबकि अब घटकर 20 लाख 53 हजार रुपये रह गया है। इसी प्रकार लालटिपारा 65 एमएलडी पर पूर्व बिल 11 लाख 01 हजार रुपये की तुलना में अब 5 लाख 53 हजार रुपये रह गया है। शताब्दीपुरम 8 एमएलडी प्लांट पर भी 4.26 लाख से घटकर 2.90 लाख रुपये का बिल आ रहा है। वहीं, सीबीजी प्लांट पर लगभग 5.55 लाख रुपये की मासिक बचत दर्ज की गई है।

निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने कहा कि यह पहल न केवल वित्तीय बचत का साधन बनी है, बल्कि ऊर्जा दक्षता और संसाधनों के बेहतर उपयोग की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि आगामी समय में अन्य जल संयंत्रों और नगर निगम कार्यालयों में भी इसी तरह की कार्यवाही कर ऊर्जा संरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। उनका मानना है कि ऊर्जा बचत के इन प्रयासों से जहां नगर निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, वहीं पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा नीति को भी बल मिलेगा।


Reactions

Post a Comment

0 Comments