गोदाम में आग से आसपास के मकान में दीवार चटक गयी ...
कबाड़ के गोदाम में लगी आग, 20 फीट ऊंची लपटों को देख दहशत में आये पड़ोसी !
ग्वालियर। रविवार की रात बहोड़ापुर में एक कबाड़ा के गोदाम में अचानक से आग लग गयी। जब तक आग का पता और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची तब तक आग की लपटें 20 फीट से ऊंची उठने लगी थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू नाने का प्रयास शुरू किया। कबाड़ा गोदाम में पॉलीथिन और प्लास्टिक से भरा हुआ था। फायरब्रिगेड दस्ते ने रविवार की रात 10 बजे तक, 12 टैंकर पानी फायर कर 80प्रतिशत आग पर काबू कर लिया गया था।
लेकिन प्लास्टिक और पॉलिथीन होने की वजह से आग भी सुलग रही थी। लेकिन खतरनाक नहीं है। गोदाम में आग से आसपास के मकान में दीवार चटक गयी है। एसडीआरएफ की टीमों ने आसपास दीवार तोड़कर अन्दर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। आग में लाखों रूपये तक नुकसान होने की खबर है। लेकिन राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
बहोड़ापुर स्थित पवनसुत कॉलोनी में संतो मुसलमान के प्लाट पर संजय गुप्ता ने कबाड़े का गोदाम बनाया है। यहां से वह प्लास्टिक, पॉलिथीन व रबड़ का काम करता है। दीपावली के पहले संजय गुप्ता ने गोदाम में काफी मात्रा में पॉलिथीन व प्लास्टिम स्टोर किया था। आसपास रहने वालों ने इसका विरोध भी किया था। घटना की आशंका व्यक्त की थी। रविवार की शाम 7 बजे के बाद अचानक गोदाम में आग लग गयी।
अन्दर प्लास्टिक में आग तेजी से फैली और जब तक कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग की लपटें 20 से 25 फीट तक उठने लगी थी। गोदाम की दीवार लगी होने की वजह से 2 मकान भी उसके चपेट में आ गये ।इन मकानों की दीवार गर्म होने से उसमें चटकन आ गयी। घटना की खबर स्थानीय लोगों ने तत्काल फायरब्रिगेड दस्ते और पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास के घर खाली कराये।










0 Comments