जैन मिलन महिला नेमिनाथ शाखा लश्कर ने लगाया स्वास्थ्य शिविर...
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में किया 200 मरीजों का परीक्षण, बांटी दवाइयां !
ग्वालियर। जैन मिलन महिला नेमिनाथ शाखा लश्कर के द्वारा दिल्ली के स्पेशलिस्ट मशहूर डॉक्टर्स की टीम के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर कैंप का शनिवार को नई सड़क स्थित जैसवाल जैन धर्मशाला में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मरीजोनो का कई प्रकार बीमारियों का परीक्षण के साथ सलाह भी दी गई। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दिल्ली के स्पेशलिस्ट डॉक्टर गौरव गुप्ता M.D कैलाश हॉस्पिटल न्यू दिल्ली से डॉ. आकाश सिंह छारी, बिरला हॉस्पिटल, डॉ अरुण सिंह जादौन एवं उनकी टीम मौजूद रही ।
शिविर के अतिथि जैन मिलन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री महेंद्र टोंग्या, राष्ट्रीय संरक्षक प्रवीण गंगवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंद्र जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रवि जैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुमन जैन, क्षेत्रीय सह कोषाध्यक्ष सारिका जैन, क्षेत्रीय संयोजिका सोनल जैन एवं अध्यक्षता नीलम जैन ने की। कैंप का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं महावीर प्रार्थना का वाचन कोषाध्यक्ष ललिता जैन, रेखा जैन, सुनीता, पिंकी, रेनू, पूजा, वन्दना,रूबी के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। डाक्टर टीम ने 200 मरीजों का किया परीक्षण, हुई जांचें, बाटी निशुल्क दवाइयां।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दिल्ली के डॉक्टर के द्वारा 200 मरीजों का परीक्षण हृदय रोग, सांस रोग, गैस्ट्रिक प्रॉब्लम, यू. टी. आई. फीवर, चेस्ट इन्फेक्शन, डायबीटीज, थायराईड, चेस्ट इन्फेक्शन पीलिया, यूरीन इन्फेक्शन, टायफाईड,सिर दर्द, रीढ़ की हड्डी, माइग्रेन, नींद में परेशानी आदि का परीक्षण ओर जांचे कर उन्हें दवाइयां वितरण के साथ ईलाज के लिए सलाह दी गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संयोजिका राधा जैन रजनी जैन अध्यक्ष नीलम जैन ,सचिव रेखा जैन आदि मौजूद रही। स्वास्थ्य शिविर कैंप की जानकारी अध्यक्ष नीलम जैन ने दी।मंच संचालन संजू जैन एवं आभार सचिव रेखा जैन माना। नेमीनाथ महिला की पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों और डॉक्टर्स टीम का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments