टीम ने सुरक्षा के लिए MP. SAF की मदद ली,स्थानीय पुलिस या केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी नहीं बुलाया...
दिलीप बिल्डकॉन के 2 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, चल रहे हैं मेट्रो सहित बड़े प्रोजेक्ट !
भोपाल। सोमवार की सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिलीप बिल्डकॉन (डीबीएल) और उससे जुड़े सहयोगियों के ठिकानों पर छापा डाल दिया। अमृतसर से आई आईटी की टीम भोपाल में 2 ठिकानों पर कागजात खंगाले। दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप के मालिक दीपक सूर्यवंशी के चूना भट्टी स्थित कार्यालय पर तलाशी हुई। पंजाब के चंडीगढ़ रीजन के इनकम टैक्स विभाग के डीजी इन्वेस्टिगेशन वत्सला झा ने दिलीप बिल्डकॉन के भोपाल में 2 ठिकानों पर छापे मारी की पुष्टि की है।
सूत्रों के अनुसार अमृतसर की आईटी की टीम ने एमपी एसएएफ की मदद ली है। स्थानीय पुलिस या केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी नहीं बुलाया है। अमृतसर से आई टीम ने इस छापेमारी में भोपाल के विभागीय अधिकारियों को साथ नहीं लिया है। सोमवार की सुबह से चल रही इस कार्यवाही की जानकारी मीडिया में आने के बाद स्थानीय अधिकारियों के संज्ञान में आयी है।
ऐसे बनाई कंपनी और लिया काम
दिलीप बिल्डकॉन का कंस्ट्रक्शन का काम है। यह कंपनी देशभर में हाईवे और रेल प्रोजेक्ट से जुड़े ठेके लेती है। दिलीप सूर्यवंशी ने 1988 में दिलीप बिल्डकॉन के नाम से कंपनी बनाई। पहले तो उन्होंने छोटे रिहायशी प्रोजेक्ट, सरकारी इमारतों और पेट्रोल पंपों का निर्माण किया। इसके बाद 1995 में 21 वर्षीय इंजीनियर देवेंद्र जैन को काम पर रखा। जैन अब उनकी कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। 2000 के दशक की शुरुआत में NDA सरकार ने सड़क निर्माण के टेंडर निकालने शुरू किए। तब उन्होंने तय किया कि उनकी कंपनी सड़क निर्माण भी करेगी।
0 Comments