G News 24 : ग्वालियर में 1589 महिलाओं सहित लगभग कुल 4453 मिला लाभ !

  ’स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार अभियान के तहत ...

ग्वालियर में 1589 महिलाओं सहित लगभग कुल 4453 मिला लाभ !

ग्वालियर। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार अभियान दिनांक 17.09.2025 से 02.10.2025 तक चलाया जा रहा है , जिसके तहत आज दिनांक 30.09.2025 को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है इसी तारतम्य में  शहरी स्वास्थ्य केन्द्र 9 व 2 शासकीय कन्या विधालयो एवं ग्रामीण क्षेत्र में 8  अस्पतालों  सहित कुल 19 जगह शिविर लगाये गये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने  बताया कि इन शिविरों में लगभग 1589 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया वहीं  लगभग 268 गर्भवती महिलाओं सहित लगभग 4453 लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला एवं 2 शासकीय कन्या विधालय में लगभग 340 बालिकाओ को मिला स्वास्थ्य लाभ ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक बरई में - आंतरी 

ब्लॉक हस्तिनापुर मे - बेरजा

ब्लॉक भितरवार में -मोहनगढ, एराया, धरसोदी।

ब्लॉक डबरा में -जोरासी, आरूसी, शुकलहारी।

शहरी क्षैत्र में- दुल्लपुर, डी डी नगर, पंत नगर, सेवा नगर, सिकन्दर कम्पू, वार्ड 66 तुरारी, ओहदपुर, मोतीमहल, चन्द्र 50 क्वाटर एवं सीएम राईज कन्या विधालय मल्लगढा, व शासकीय पदमा राजे कन्या विधालय, ।

 शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं।

इस शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच, कैंसर की मौखिक, ग्रीवा और स्तन जांच, क्षय रोगी, टीकाकरण, सिकिल सेल, मानसिक स्वास्थ्य, रक्तदान, किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, बीपी, शुगर आदि का जांच की गई।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी -1 डॉ.दीपाली माथुर ने बताया कि इन शिविरों की मोनीटरिंग भी की जा रही है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हैं ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments