G News 24 : सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी में युवक-युवतियां दौडें !

 लगभग 8 युवक-युवतियों ने भाग लिया...

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी में युवक-युवतियां दौडें !

ग्वालियर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया है। इस मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया इसमें लगभग 8 युवक-युवतियों ने भाग लिया। रन फॉर यूनिटी पहले युवकों को सुबह 5.10 बजे सांसद भारत सिंह कुशवाह ने हरीझंडी दिखा कर रवाना किया इसके 10 मिनट बाद युवतियों को रवाना किया गया है।

 इस मौक सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस जवानों को सादा कपड़ों में तैनात किया गया जिसकी मॉनीटरिंग एसएसपी धर्मवीर सिंह , एएसपी अनु बेनीवाल कर रही थी। रन फॉर यूनिटी एलएनआईपी परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः संस्थान परिसर में समाप्त हुई । आयोजन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को सशक्त करना था। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

“रन फॉर यूनिटी” एलएनआईपीई से शुरू होकर रेसकोर्स रोड, स्टेशन बजरिया, तानसेन रेसीडेंसी, आकाशवाणी तिराहा व सूर्य नमस्कार तिराहा मेला रोड होते हुए वापस एलएनआईपीई परिसर में समाप्त हुई ।

रन फॉर यूनिटी मैराथन महिला व पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित होगी। दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। पहला पुरस्कार 11 हजार रुपए, द्वितीय 7 हजार व तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए का प्रदान किया गया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments