G News 24 : मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बंगाल सहित देश के 12 राज्यों में कल से शुरू होगी SIR : चुनाव आयोग

  मतदाता सूची के अपडेशन, नये वोटरों के नाम जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने का काम किया जायेगा...

मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बंगाल सहित देश के 12 राज्यों में कल से शुरू होगी SIR : चुनाव आयोग

नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों चर्चा करते हुए देशभर में एसआईआर की घोषणा की है। इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेशकुमार ने कहा है कि 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण स्पेशल इनेसियेटिव रिवीजन (SIR) का दूसरा चरण शुरू किया जा रहा हे। इस चरण में मतदाता सूची के अपडेशन, नये वोटरों के नाम जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने का काम किया जायेगा।

12 राज्यों में दूसरे चरण में SIR होगा...

दूसरे चरण में चुनाव आयोग 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में एसआईआर करा रहा है। इन 12 राज्यों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गोवा, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात, केरल, यूपी, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और लक्ष्यद्वीप शामिल है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि इस अभ्यास के दौरान बूथ लेवल ऑफीसर (बीएलओ) प्रत्येक मतदाता के घर कम से कम 3 बार दौरा करेंगे। ताकि नये मतदाताओं को लिस्ट में जोड़ा जा सके। किसी भी गलती को सुधारा जा सके। ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म 6 और डिक्लेयर फॉर्म एकत्र करेंगे। नये मतदाताओं को फॉर्म भरने में मदद करेंगे। उन्हें ईआरओ या एईआरओ को सौपेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि दूसरे चरण की ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू होगी। सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया गया है। वह अगले 2 दिनों के अन्दर राजनीतिक दलों से मिलकर एसआईआर प्रक्रिया की जानकारी दें।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा- कई कारण हैं जिनकी वजह से SIR जैसी प्रक्रिया की जरूरत है। इनमें बार-बार पलायन शामिल है, जिसके कारण मतदाताओं का एक से ज़्यादा जगहों पर पंजीकरण हो जाता है, मृत मतदाताओं का नाम नहीं हटाया जाता और किसी विदेशी का गलत तरीके से सूची में शामिल होना शामिल है। 

SIR को लेकर राजनैतिक दलों के साथ ग्वालियर जिला प्रशासन की  28 अक्टूबर को होगी बैठक... 

27 अक्टूबर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा की गई है। साथ ही इस संबंध में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एसआईआर के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिले के प्रतिनिधियों को जानकारी देने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने 28 अक्टूबर को बैठक बुलाई है। इस दिन यह बैठक अपरान्ह 3.30 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में रखी गई है। 

इस संबंध में जानकारी देने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने 28 अक्टूबर को  28 अक्टूबर 2025 अपरान्ह 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार पत्रकार वार्ता रखी गई है। 


Reactions

Post a Comment

0 Comments