G News 24 : बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर 11 सफाई मित्रों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी !

 6 आउटसोर्स श्रमिकों की सेवा एजेंसी को वापिस...

बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर 11 सफाई मित्रों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी !

ग्वालियर। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर वार्ड 3 के 11 सफाई सरंक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है एवं 6 आउटसोर्स श्रमिकों की सेवायें संबंधित एजेंसी को वापिस की गई।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेशानुसार वार्ड 3 के 11 सफाई मित्रों जिसमें नियमित सफाई संरक्षक श्रीमती कविता पत्नी अरविंद, श्रीमती सपना पत्नी विनोद, नारायण पुत्र छुन्ना, मेवाराम पुत्र रामजी, जगदीश पुत्र हरिचरण,  पिंकू पुत्र लक्ष्मण साथ ही विनियमित सफाई सरंक्षक रंजीत पुत्र रामबाबू, राम पुत्र घनश्याम, संतोष पुत्र रमेश, अनिल पुत्र अशोक एवं बृजेश पुत्र सुमन आदि द्वारा वार्ड में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर वार्ड में सफाई कार्य प्रभावित हो रहा था। जिस कारण सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

इसके साथ ही 6 आउटसोर्स श्रमिकों के कार्य में लापरवाही एवं बिना सूचना कार्य पर अनुपस्थित रहने की रिपोर्ट प्राप्त हुई, रिपोर्ट सही पाए जाने पर 6 आउटसोर्स श्रमिकों जिसमें राहुल पुत्र राजकुमार, अभिषेक पुत्र राजकुमार, श्रीमती महिमा पत्नी राजीव, प्रमोद पुत्र राजेश, श्रीमती रीता पत्नी नरेश एवं अजय पुत्र  शिभू आदि की सेवाएं आउटसोर्स एजेंसी को वापिस की गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments