12 अक्टूबर 2025 को चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान...
0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी !
ग्वालियर। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि 12 अक्टूबर 2025 को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा ( खुराक ) पिलाई जाएगी। अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार कर ली गई है साथ ही एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के पास 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों की नामवर ड्यू लिस्ट होने के निर्देश जारी किए गए हैं। पोलियो की दवा प्रथम दिवस 12 अक्टूबर को बूथ कवरेज अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं जो बच्चे किसी कारणवश दिनांक 12 अक्टूबर को पोलियो की खुराक नहीं पी पायेंगे उन्हें 13 एवं 14 अक्टूबर 2025 को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
यह पल्स पोलियो अभियान मध्य प्रदेश के 18 जिले में आगामी 12 अक्टूबर 2025 को चलाया जाएगा जिसमें ग्वालियर जिला भी शामिल है वर्ष 2011 से भारत में पोलियो का एक भी केस नहीं निकला है किन्तु पड़ोसी देशों पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के केस अभी भी निकल रहे हैं
इसलिए भारत में पोलियो अभियान समय समय पर चलाया जाता है जिससे कि पोलियो मुक्त भारत की निरंतरता बनी रहे। पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं पोलियो बूथ का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों से करवाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर आर.के.गुप्ता ने बताया कि सभी दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोलियो की खुराक मिल सके साथ ही पोलियो वैक्सीन सभी फोकल प्वाइंट पर पहुंचाई जा रही है एवं सभी की जिम्मेदारी तय की गई है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं और जिम्मेदार नागरिक होने का फ़र्ज निभायें।
जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया ने बताया कि दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को बूथ पर 90 प्रतिशत से अधिक 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दवा (खुराक ) पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है जिसकी मोनीटरिंग की जिम्मेदारी जिला स्तरीय अधिकारियों को नाम जद सौपी गई है।










0 Comments