G NEWS 24 : जौरा कस्बे में दलित दंपत्ति को सराफा दुकानदारों ने जमकर पीटा !

सोने में मिलावट की शिकायत करने पहुंचे थे...

जौरा कस्बे में दलित दंपत्ति को सराफा दुकानदारों ने जमकर पीटा !

मुरैना। जौरा कस्बे में दलित दंपत्ति को कुछ सराफा दुकानदारों ने जमकर पीटा। पति-पत्नी गिरवी रखे सोने को ब्याज चुकाकर वापिस लेने के बाद उसमें मिलावट की आशंका जताई थी। इससे गुस्साये दुकानदार ने उनसे ने मारपीट की। घटना 23 सितम्बर की है। जिसका वीडियो गुरूवार 25 सितम्बर को सामने आया है। 

जौरा पुलिस ने वीडियो और शिकायत के आधार पर हरिओम सिंघल, दुर्गेश समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, पीडित धारा जाटव ने बताया कि 2016-17 में उसने 3 हजार रूपये में सोने की नथ, मंगलसूत्र गिरवी रखा था। इसके बाद सोमवार 22 सितम्बर को सराफा दुकानदार हरिओम सिंघल को ब्याज की रकम चुकाकर उन्होंने जेवर वापिस ले लिये।

 घर जाकर देखे तो परिवार के सदस्यों ने उसमें पीतल की मिलावट की संभावना जताई। पास के सुनार ने भी जांच कर जेवर में पीत अधिक होने की पुष्टि की। इसके बाद 23 सितम्बर को ज बवह शिकायत करने पहुंची तो दुकानदार भड़क गया। गुस्से में आकर उसने धारा जाटव और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की।

जौरा थाना प्रभारी उदयभान यादव ने बताया कि दलित दंपती की शिकायत पर दुकान हरिओम सिंघल, दुर्गेश सिंघल और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वीडियो की जांच कर रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments