बाबा साहब डॉ अंबेडकर की मूर्ति का विरोध करने वालों ने ...
बिना अनुमति सरकारी पार्क में ,बी एन राव की मूर्ति लगाने के लिया किया भूमि पूजन !
ग्वालियर। ओबीसी महासभा के कोर कमेटी सदस्य एवं एडवोकेट विश्वजीत रतौनिया के द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया है कि शनिवार को ग्वालियर उच्च न्यायालय में बाबा साहब की मूर्ति का विरोध करने वाले लोगों के द्वारा बिना अनुमति के सरकारी पार्क में बी एन राव की मूर्ति का भूमिपूजन किया गया जो कि अनुचित है सरकारी जमीन पर भूमिपूजन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होना चाहिए।
ग्वालियर में सरकारी अधिपत्य वाले नेहरू पार्क में बी एन राव की मूर्ति का भूमिपूजन किया गया यह भूमिपूजन करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने बाबा साहब मूर्ति स्थापना का विरोध हाईकोर्ट में किया था। लगातार बाबा साहब विरोधी और संविधान विरोधी कार्य ग्वालियर में किया जा रहा है लेकिन प्रशासन शून्य बना हुआ है।
आज भी प्रशासन की नाक के नीचे सरकारी पार्क में भूमिपूजन कर दिया गया। एक तरफ बाबा साहब के मानने वाले लोगों को कार्यक्रम करने से रोका जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में बाबा साहब का अपमान हो रहा है और सरकारी जगह पर भूमिपूजन जैसी कार्रवाई हो रही है सरकार को सख्त लहजा अपनाना चाहिए और दो तरह का लहजा छोड़कर काम करना चाहिए।
सरकार से और ग्वालियर के प्रशासन से यह मांग करते हैं कि सरकारी पार्क में भूमिपूजन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होना चाहिए और तत्काल प्रभाव से सरकारी संपत्ति का बिना अनुमति उपयोग करने पर एफ आई आर होना चाहिए। ग्वालियर में ऐसे लोग जो बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं संविधान का अपमान कर रहे हैं उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाना सुनिश्चित भी होगा।










0 Comments