इंजीनियर सूर्यवंशी के खिलाफ भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपत्ति की, जांच की उठी मांग...
गोलघर को खाली कराने का नोटिस देने वाले चीफ इंजीनियर सूर्यवंशी का हुआ तबदला !
ग्वालियर। मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के गोलघर को खाली कराने की साजिश रच रहे लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर ग्वालियर एसएल सूर्यवंशी को राज्य सरकार ने उनके पद से हटा दिया है। सूर्यवंशी को अब मप्र राज्य नीति एवं योजना आयोग भोपाल में पदस्थ कर योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में पदस्थ किया गया है। उन्हें पीडब्ल्यूडी से हटाकर प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।
ज्ञांतव्य है कि पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर एसएल सूर्यवंशी लगातार ग्वालियर में रहकर इंजीनियरों एवं कर्मचारियों के खिलाफ नियम विरूद्ध कार्रवाई कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके बाद डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उनके ही कार्यालय को खाली कराने का नोटिस दे दिया। जिसके बाद डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के संरक्षक राजेन्द्र सिंह भदौरिया को सामने आना पड़ा और उन्होंने जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर उनके स्थानांतरण की मांग की और लोकायुक्त में शिकायत कर उनके भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग की।
चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी एसएल सूर्यवंशी को हटाये जाने पर मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के संरक्षक राजेन्द्र सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, रविन्द्र त्रिपाठी, रणवीर सिंह सिकरवार, मुकेश मौर्य, नंदकिशोर गोस्वामी, रमेश सिंह भदौरिया, महेश सिंह कुशवाह, रणवीर सिंह सिकरवार ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का आभार माना है।
0 Comments