G News 24 : ग्वालियर-झांसी हाइवे पर पलटी स्कॉर्पियो, दो की मौत, चार घायल !

 जानकारी के अनुसार मृतक और घायल सभी झांसी के रहने वाले हैं...

ग्वालियर-झांसी हाइवे पर पलटी स्कॉर्पियो, दो की मौत, चार घायल !

ग्वालियर। ग्वालियर-झांसी हाईवे पर भरथरी के पास एक स्कॉर्पियो, ट्रक से टकराने के बाद पलट गई है। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव ग्वालियर से झांसी भेजे गए। हादसे में घायलों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक और घायल सभी झांसी के रहने वाले हैं। यह सभी सोमवार को झांसी से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने राजस्थान के लिए निकले थे। ग्वालियर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घायलों का इलाज चल रहा है।

यूपी के झांसी निवासी सिद्वार्थ उर्फ सुभाष गुप्ता (32) एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं। वह अपने साथी शुभम उर्फ भरत नामदेव (31), मनीष उर्फ पप्पू यादव, अभिषेक यादव, राजाअली और शक्ति सिंह राजपूत के साथ सोमवार झांसी से खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए स्कॉर्पियो से निकले थे। साढ़े चार बजे के करीब वह भरथरी पुल के पास डबरा हाईवे पर खालसा ढाबा के सामने पर पहुंचे ही थे कि तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने की जल्दबाजी में उनकी कार में कट मारी। स्पीड ज्यादा होने पर कट लगते ही स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से टकराई फिर दूसरी ओर जाकर पलट गई।

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों के चालक, स्थानीय निवासी बचाव में जुटे और पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पुलिस वाहन व एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए पहुंचाया। जहां पर सिद्धार्थ उर्फ सुभाष गुप्ता और शुभम् उर्फ भरत नामदेव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चार को गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कर लिया है।


Reactions

Post a Comment

0 Comments