G News 24 : ललियापुरा सहित जलभराव प्रभावित बस्तियों में जिला प्रशासन ने तत्काल पहुँचाई राहत !

  अस्थाई आवास व अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई...

ललियापुरा सहित जलभराव प्रभावित बस्तियों में जिला प्रशासन ने तत्काल पहुँचाई राहत !

ग्वालियर। सिथोली के समीप स्थित ललियापुरा सहित जलभराव से प्रभावित अन्य बस्तियों के लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने त्वरित एवं प्रभावी कदम उठाए हैं। ललियापुरा में जलभराव की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने एसडीएम झाँसी रोड श्री अतुल सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम को तत्काल मौके पर भेजा। इसी तरह ग्राम सुसेरा सांई पुरा में जल भराव से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन कि संयुक्त टीम मौके पर पहुँची।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने संबंधित एसडीम  को निर्देश दिए हैं कि जल भराव से प्रभावित लोगों तक तात्कालिक मदद पहुंचाने के साथ-साथ जल भराव से हुए नुकसान का सर्वे भी तत्परता से करें, जिससे प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रभावित लोगों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार राहत राशि उपलब्ध कराई जा सके।

एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि ललियापुरा में जिला प्रशासन द्वारा पेयजल, भोजन एवं अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गई है। साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है। एसडीआरएफ की टीम कि मदद से बुजुर्ग व असहाय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। इनमें से कई लोग अपनी इच्छा से अपने रिश्तेदारों के घर चले गए, वहीं शेष प्रभावित लोगों के लिए पास के शिक्षण संस्थान में अस्थायी राहत शिविर बनाया गया है, जहाँ आवास व अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।

उन्होंने बताया कि अलापुर बाँध के गेट बीती रात खोल दिए गए थे, जिससे ललियापुरा से धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है। जिला प्रशासन की टीम लगातार मौके पर मौजूद रहकर लोगों की मदद कर रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments